UP BEd Exam 2021 Postponed: उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब UP BEd 2021 परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. 17 अप्रैल को नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है जिसमें यूनिवर्सिटी ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का हवाला दिया है.
जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा संचालक बोर्ड की ऑनलाइन बैठक मंगलवार 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इस बैठक में पूरे राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर विचार किया गया और यह निर्णय लिया गया कि मई में होने जा रही प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया जाएगा. UP BEd 2021 प्रवेश परीक्षा 19 मई 2021 को आयोजित की जानी थी जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के संबंध में कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर ही विजिट करें. बता दें कि प्रदेश में UPSC NDA 2021 परीक्षा आज 18 अप्रैल को लॉकडाउन के बीच ही आयोजित की गई है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें