UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों का लंबा इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. राज्य शिक्षामंत्री बोर्ड परीक्षाओं की नई डेटशीट इसी सप्ताह जारी कर सकते हैं. बता दें कि 10वीं और 12वीं के लगभग 50 लाख छात्रों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद बोर्ड एग्जाम पर फैसला लेंगे.
बुधवार 26 मई को ही राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी थी कि बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद इसी माह के अंत तक लिया जाएगा. एग्जाम के संबंध में आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए 31 मई तक कोई ऐलान किया जा सकता है. संभव है कि 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर 9वीं के मार्क्स के आधार पर प्रमोट करने की भी घोषणा कर दी जाए.
दिनेश शर्मा ने बताया है कि क्वेश्चन पेपर की प्रिंटिंग पूरी हो चुकी है और आंसर शीट भी तैयार कर ली गई हैं. परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जानी हैं जिसके लिए 8 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर्स भी अलॉट कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी की जाएगी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने भी बोर्ड परीक्षाओं को हरी झंडी देते हुए कहा है कि पहले भी राज्य में पंचायत चुनाव समेत बड़े आयोजन हो चुके हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग परीक्षा के लिए जरूरी तैयारियां तय समय में पूरी कर लेगा. संभव है कि 12वीं के बोर्ड एग्जाम जुलाई में आयोजित किए जाएं. राज्य में 24 मई से ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू होने के बाद से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है.