UPMSP UP Board 12th Exam 2021 Date Live Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. शिक्षामंत्री ने लोकभवन में अधिकारियों और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला सुनाया. उनके साथ चर्चा के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा भी लोक भवन में मौजूद थे.
8 राज्यों ने रद्द की 12वीं की परीक्षा
इस घोषणा के साथ ही 12वीं के लगभग 27 लाख छात्रों को राहत मिली है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं. हालांकि, अभी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के छात्रों को इंतजार है.
यूपी में 10वीं की परीक्षा हो चुकी है रद्द
सीएम योगी ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई है. इससे पहले यूपी सरकार हाईस्कूल की परीक्षा रद्द कर चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में डिप्टी सीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ करीब 30 मिनट तक यह बैठक चली.
गुरुवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुई बैठक करीब 1 घंटे बाद इस फैसले पर सहमति के साथ समाप्त हो गई कि राज्य के 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि इस बैठक में शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार की गई कमेटी ने सभी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की, जिसमें परीक्षा रद्द किए जाने के बाद परीक्षार्थियों के अन्य विकल्प के सुझाव की जानकारी दी गई.
(शिवेंद्र श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)