scorecardresearch
 

UP Board BIG Update: यूपी बोर्ड ने किया 9वीं के एग्‍जाम पैटर्न में बदलाव, OMR शीट पर होगी परीक्षा

UP Board 2022 Exam Pattern: इस बार बोर्ड ने 70 नंबर की लिखित परीक्षा को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया है. 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर इंटरनल एग्जाम के होंगे तो वहीं 70 नंबर लिखित परीक्षा के रहेंगे.

Advertisement
X
UP Board Exam Pattern 2021-22:
UP Board Exam Pattern 2021-22:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 नंबर को होगी OMR शीट पर परीक्षा
  • बच्‍चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी प्रैक्टिस

UP Board 2022 Exam Pattern: नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड भी इस बार 9वीं की परीक्षा OMR शीट से कराने जा रहा है. 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 20 नंबर के सवाल OMR शीट पर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जबकि 50 नंबर पुरानी व्यवस्था के तहत डिस्क्रिप्टिव होंगे.

Advertisement

बता दें कि CBSE बोर्ड पहले ही 9वीं और 11वीं के लिए इस नई व्यवस्था को लागू कर चुका है. CBSE बोर्ड में 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन और 70 नंबर लिखित परीक्षा के रखे गए हैं. इस 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 35 नंबर बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब ओएमआर शीट के जरिए ही भरे जाएंगे और 35 नंबर डिस्क्रिप्टिव होंगे.

CBSE की तर्ज पर यूपी बोर्ड भी इस बात 9वीं की परीक्षा में बदलाव करने जा रहा है. 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर इंटरनल एग्जाम के होंगे तो वहीं 70 नंबर लिखित परीक्षा के रहेंगे.

इस बार बोर्ड ने 70 नंबर की लिखित परीक्षा को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया है, जिसमें 20 नंबर बहुविकल्पीय प्रश्नों के होंगे जिनको OMR शीट के जरिए भरा जाएगा. बाकी 50 नंबर पुरानी व्यवस्था के तहत डिस्क्रिप्टिव होंगे जो आंसर कॉपी लेकर लिखने होंगे.

Advertisement

इस संबंध में यूपी बोर्ड की तरफ से सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यूपी बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 9वीं के परीक्षा में OMR शीट से 20 नंबर की परीक्षा का फैसला बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले तैयार करने की पहल है. OMR शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र का जवाब भर कर विद्यार्थी OMR शीट से परीक्षा देने की व्यवस्था को भी समझेंगे. यह प्रतियोगी परीक्षाओं के पूर्वाभ्यास (प्रैक्टिस) की तरह होगा इसलिए इसके 20 नंबर ही रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement