उत्तर प्रदेश में लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है. यूपी बोर्ड (UP Board) ने 9वीं और 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जो स्टूडेंट्स अभी तक 9वीं, 11वीं क्लास में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर नहीं कर पाएं हैं, वे अब 10 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu पर विजिट करना होगा.
इससे पहले दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2022 थी लेकिन ऐसे बहुत से छात्र थे जो अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यूपी बोर्ड से रजिस्ट्रेशन के लिए और वक्त मांगा था. अब बोर्ड ने उन छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. इसके लिए स्कूल संचालक प्रत्येक विषय के लिए 50 रुपये फीस जमा कराकर बच्चों का ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.
एग्जाम रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पहले 25 अगस्त थी, लेकिन सर्वर ठीक से न चलने से कई स्कूल के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं कर पाए जिससे स्कूल संचालकों और छात्रों ने बोर्ड में इसकी तारीख बढ़ाने की मांग की थी. अभी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. इसलिए बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों हिस्सों को मिलाकर, लगभग 650 सरकारी इंटर कॉलेज, गैर-सरकारी और कम वित्त पोषित स्कूल हैं. कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में अब तक 80,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.