scorecardresearch
 

UP Board Exam 2022: जानिए, कैसा होगा इस बार का यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न, डिटेल में पढ़ें

UP Board Exam 2022: साल 2019 में जारी नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूपी बोर्ड का एग्जाम पैटर्न आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 में बदलेगा. इस साल हाफ इयरली एग्जाम कुल 70 अंकों के लिए आयोजित होंगे, होगा ये फार्मूला...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

UP Board Exam 2022: सीबीएसई और आईसीएसई आदि बोर्ड की तरह ही सत्र 2022 से यूपी बोर्ड भी नये पैटर्न पर एग्जाम आयोजित करेगा. नई श‍िक्षा नीति में एग्जाम पैटर्न में बदलाव की बात कही गई थी. इसलिए इस बार बोर्ड दो सत्र में परीक्षाएं आयोजित करा रहे हैं. पहले सेशन की परीक्षा मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड (MCQ) होगी,  जिसमें विद्यार्थ‍ियों को ओएमआर शीट के जरिये परीक्षाएं देनी होंगी. 

Advertisement

इस साल UP Board ने कक्षा 9 और 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं भी ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित कराने का फैसला लिया है. हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) एग्जाम 2022 फॉर्म जमा करने के लिए 08 नवंबर यानी आजतक का समय दिया गया है. 

इस साल यूपी बोर्ड 9वीं और 11वीं के एग्जाम OMR Sheet पर आयोजित करेगा. कोविड-19 के कारण परीक्षाएं दो भागों में होगी, पहले टर्म के एग्जाम नवंबर 2021 में आयोजित किए जा रहे हैं. बोर्ड ने नंवबर में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का एग्जाम पैटर्न भी जारी किया है. 

ऐसे होंगे सीबीएसई के टर्म एग्जाम, जिसकी तर्ज पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा 

इस साल 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. ये  MCQ प्रश्न केस-आधारित तर्क पर बेस्ड हो सकते हैं. अगर कोरोना को लेकर हालात सामान्य रहे तो इस साल दोनों टर्म के एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे. 

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड के टर्म-2 एग्जाम का पैटर्न टर्म 1 से अलग होगा. इसमें ओपन एंडेड प्रश्न पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में लंबे और छोटे दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. एग्जाम एक्सपर्ट की मानें तो छात्रों के लिए टर्म टू एग्जाम एक तरह से मेन परीक्षा होगी जिसमें उन्हें ज्यादा तैयारी के साथ शामिल होना होगा. टर्म 1 एग्जाम जहां सिर्फ 90 मिनट का होगा, वहीं टर्म 2 एग्जाम दो घंटे का होगा. 

एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ श‍िक्षक राजीव झा ने बताया कि टर्म 1 एग्जाम में ओएमआर शीट पर होंगे, लेकिन टर्म 2 एग्जाम में एमसीक्यू और सब्जेक्ट‍िव दोनों होंगे. ये दोनों एग्जाम अगर ऑफलाइन होंगे तो इन दोनों एग्जाम का 50-50 पर्सेंट वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार होगा, अगर किसी हालात में परीक्षा ऑनलाइन होती है तो इसमें टर्म 1 का 40 और टर्म 2 का 60 पर्सेंट वेटेज लेकर रिजल्ट तैयार होगा.

UP Board exam 2022 pattern: 70 मार्क्स के होंगे एग्जाम 

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूपी बोर्ड पहले चरण में यानी हाफ ईयरली एग्जाम कुल 70 अंकों के लिए आयोजित कर रहा है. जिसे 50+20+30 मार्किंग फॉर्मूले में बांटा गया है. वहीं 20 नंबर का एग्जाम मल्टीपल च्वाइस आधारित होगा और 50 नंबर का पेपर पुरानी नीति के अनुसार लिखित होगा. मल्टीपल च्वाइस एग्जाम OMR शीट पर होगा. बाकी बचे 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे. 

Advertisement

OMR शीट पर क्यों हो रहीं परीक्षाएं?

दरअसल, यूपी बोर्ड की ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षाओं के पीछे छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है. बोर्ड चाहता है कि, छात्र अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं (कॉम्पिटेटिव एग्जाम) के लिए ओएमआर शीट की प्रैक्टिस शुरू कर दें जिससे भविष्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.

 

Advertisement
Advertisement