यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं. कॉपियों को चेक करने का काम जारी है. इस दौरान टीचर्स को कॉपियों में अजीबोगरीब तरीके से लिखे उत्तर मिल रहे हैं. कई छात्रों ने अपनी कॉपियों ऐसे-ऐसे जवाब लिख रखे हैं कि उन्हें जांचने वाले टीचर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कोई उत्तर की जगह गाना लिख रहा है तो कोई संता बंता के चुटकुले. कई छात्र तो अपनी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी तक लिखकर आ गए. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बांदा जिले से आया है.
बांदा जिले में 10 वीं के एक छात्र ने अपनी कॉपी में उत्तर की जगह भावुक संदेश लिख डाला. उसने लिखा- "मां बीमार रहती हैं, कड़ी मेहनत करके मुझे पढ़ा रही हैं, प्लीज सर मुझे पास कर देना, मेरे फेल होने का गम मेरी मां बर्दाश्त नहीं पाएगी."
वहीं, 12 वीं की एक छात्रा ने लिखा- "मैं फेल नहीं होना चाहती, मेरे दादा बहुत बीमार हैं, अगर फेल हुई तो घर वाले मेरी शादी कर देंगे, मैं पढ़ना चाहती हूं."
जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद बांदा में दो कॉलेजों में कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन का काम जारी है. जिसमें कई छात्रों के सवालों के जवाब पढ़कर टीचर हैरान हैं. कुछ जवाब पढ़कर तो वो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. कोई छात्र कॉपी में गाना लिखे हुए है तो कोई चुटकुले. कुछ तो अपनी सोशल मीडिया की आईडी लिखकर आए हैं. इसके अलावा तमाम बच्चों ने अपनी-अपनी परेशानियां लिखकर टीचर को पास करने का मैसेज लिखा है.
कॉलेज के प्रिंसिपल मिथलेश पांडेय ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य चल रहा है. विभाग द्वारा जारी निर्देशो का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. हमारे यहां 10 कमरों में 3 दर्जन शिक्षकों द्वारा कॉपी जांची जा रही है. सुबह 10 बजे से 5 बजे तक मूल्यांकन का काम होता है.
वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पूरी निगरानी के तहत कॉपियों के मूल्यांकन का काम किया जा रहा है. बच्चों की कॉपी में अजीबोगरीब उत्तर लिखने पर बोले कि 'बच्चे हैं, कुछ न कुछ लिखते रहते हैं, हालांकि उनका नाम हम ओपन नही कर सकते, पहचान छुपाई जाती है.'