scorecardresearch
 

UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की नई परीक्षा तारीखों का ऐलान, अब 8 मई से शुरू होंगे एग्जाम

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की नई तारीख का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी.

Advertisement
X
UP Board 2021 exam Date Latest Updates
UP Board 2021 exam Date Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 मई तक चलेंगी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं
  • यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 28 मई तक चलेंगी

UP Board 2021 exam Date: उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की नई तारीख का ऐलान हो गया है. नए शेड्यूल के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं  8 मई से शुरू होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी.

Advertisement

यूपी बोर्ड हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 8 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त होंगी. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2994312 स्टूडेंट्स शामिल होंगे जबकि इंटर यानी 12वीं की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह यूपी बोर्ड के एग्जाम 8 मई से करने का फैसला किया गया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा के लिए पत्र जारी किया गया है. 

यूपी में चार चरणो में चुनाव
गौरतलब है कि यूपी पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाओं को मई में आयोजित कराया जा रहा है. दरअसल,  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक, यूपी में कुल 4 चरणों में मतदान होंगे. अधिसूचना का अनुसार, 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. साथ ही 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.  बता दें कि पहले चरण के लिए मतदान 15 अप्रैल को 18 जिलों में किया जाएगा, वहीं, दूसरे चरण में 20 जिलों, तीसरे तरण में भी 20 जिलों और चौथे चरण में राज्य के 17 जिलों में मतदान किया जाएगा.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement