scorecardresearch
 

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल रिजल्‍ट कब होंगे जारी? ये है टेंटेटिव डेट

UP Board 10th Result 2023 Date and Time: बोर्ड अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा अप्रैल के तीसरे सप्‍ताह में की जानी है. ऐसे में UPMSP 23 अप्रैल से पहले ही रिजल्‍ट रिलीज़ कर सकता है. ताजा अपडेट्स हमारे पास चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
UP Board 10th Result 2023 Date
UP Board 10th Result 2023 Date

UP Board 10th Result 2023 Date and Time: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों का रिजल्‍ट का इंतजार खत्‍म होने वाला है. बोर्ड द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, छात्रों का रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किया जाएगा. कॉपियों की चेकिंग और मेरिट बनाने का काम पूरा हो चुका है. बोर्ड अब परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्‍ट रिलीज़ करने के लिए तैयार है. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्‍ध होंगे. हालांकि, इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं.

Advertisement

ये है रिजल्‍ट की टेंटेटिव डेट
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट एक साथ जारी हो सकता है. बोर्ड अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा अप्रैल के तीसरे सप्‍ताह में की जानी है. ऐसे में UPMSP 23 अप्रैल से पहले ही रिजल्‍ट रिलीज़ कर सकता है. अपनी मार्कशीट चेक करने में छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी. छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट aajtak.in पर ही होस्‍ट किए जा रहे हैं. रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक नीचे मौजूद है.

UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Check

UP Board Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्‍टेप 1: दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: अब 10वीं या 12वीं के रिजल्‍ट लिंक को ओपन करना होगा.
स्‍टेप 3: अपना रोल दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 4: मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

बोर्ड बना सकता है रिकॉर्ड
बोर्ड ने इस वर्ष तय समय से पहले कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर रिकॉर्ड बनाया है. कॉपियों की चेकिंग 01 अप्रैल को पूरी होनी थी मगर बोर्ड ने 1 दिन पहले ही मूल्‍यांकन पूरा कर लिया. बोर्ड अब रिजल्‍ट भी रिकॉर्ड समय में जारी करने की तैयारी में हैं. रिजल्‍ट टेंटेटिवली अप्रैल के दूसरे सप्‍ताह में जारी कर दिया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन को चेक करते रहें.

 

Advertisement
Advertisement