UP Board Exam Cancelled: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का इंग्लिश का पेपर लीक होने के चलते 275 एग्जाम सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है. आज़मगढ़ बलिया जिले में इंग्लिश का पेपर लीक होने पर आज़मगढ़ के सभी सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है. परीक्षार्थियों को अगली डेट पर परीक्षा देनी होगी. मामले की जांच UP STF को सौंप दी गई है और सभी 24 जिलों के DM-SP से भी रिपोर्ट मांगी गई है.
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दे दी गई है. बागपत जनपद समेत 23 अन्य जनपदों मे दोपहर की पाली मे होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई है. DM राजकमल यादव ने इसकी जानकारी दी है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज 30 मार्च को इंटरमीडिएट दूसरी पाली की अंग्रेजी की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर निरस्त कर दी गई है.
UP Board 12th Exam Paper Leak: Check Updates
जारी नोटिस के अनुसार, 30 मार्च की दूसरी शिफ्ट की अंग्रेजी की परीक्षा के Set- 316 ED और 316 EI के पर्चे लीक होने के संभावना के चलते एग्जाम रद्द कर दिया गया है. परीक्षा आज दोपहर होने वाली थी जिसे अब आगे की डेट के लिए स्थगित कर दिया गया है.
'दूसरी पारी में भी पेपर लीक का व्यवसाय जारी'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले में सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी की भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम पर भाजपा सरकार जान-बूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए ही सही कागज का बुलडोजर चलवा दें.
UP Board 12th Paper Leak: इन जिलों में रद्द हुई परीक्षा
1. आगरा
2. मैनपुरी
3. मथुरा
4.अलीगढ़
5.गाजियाबाद
6. बागपत
7. बदायूं
8. शाहजहांपुर
9. उन्नाव
10.सीतापुर
11.ललितपुर
12.महोबा
13.जालौन
14 चित्रकूट
15.अम्बेडकरनगर
16.प्रतापगढ़
17.गोंडा
18.गोरखपुरी
19.आजमगढ़
20. बलिया
21.वाराणसी
22.कानपुर देहात
23.एटाह
24.शामली
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई हैं. आज 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर होना था. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया जिसके चलते लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं. एग्जाम की नई डेट अब जल्द जारी की जाएगी.