scorecardresearch
 

UP Board 12th Exam 2022 Paper Leak: बलिया में पेपर लीक के बाद एक्शन में योगी, आरोपियों पर NSA लगाने का आदेश

UP Board 12th Exam Cancelled: पेपर लीक मामले की जांच अब UP STF को सौंप दी गई है. इसके अलावा 24 जिलों के DM-SP से भी रिपोर्ट मांगी गई है. परीक्षा राज्‍य के 24 जनपदों में कैंसिल की गई है. परीक्षा अब नई डेट पर आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी बोर्ड जल्‍द जारी करेगा.

Advertisement
X
UP Board 12th Exam 2022 Cancelled:
UP Board 12th Exam 2022 Cancelled:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 जिलों में रद्द हुई है परीक्षा
  • STF को सौंपी गई मामले कीजांच

UPMSP UP Board 12th Exam Cancelled: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा आज रद्द कर दी गई. 30 मार्च को दूसरी शिफ्ट में होने जा रहा इंटरमीडिएट का इंग्लिश का पेपर लीक होने के चलते 275 एग्‍जाम सेंटरों पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है. परीक्षा राज्‍य के 24 जनपदों में कैंसिल की गई है. परीक्षा अब नई डेट पर आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी बोर्ड जल्‍द जारी करेगा. पेपर के बलिया से लीक होने की आशंका है. वहीं, सीएम ने एनएसए लगाकार कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Advertisement

अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में बलिया के डीआईओएस को सस्पेंड कर दिया गया है. ACS माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ मीटिंग में कहा कि पेपर लीक करने वालों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. एनएसए लगाया जाए और एसटीएफ अपनी जांच में जल्द दोषियों की पहचान करे.

पेपर लीक मामले की जांच अब UP STF को सौंप दी गई है. शुरुआती जांच में बलिया से पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है. ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

महोबा जिले में भी इंटर मीडिएट की अंग्रेजी प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गयी है जिसके चलते दूर दराज से परीक्षा देने आये छात्र, छात्राओं में भारी मायूसी देखने को मिली है. स्‍टूडेंट्स का कहना है कि उनकी साल भर की मेहनत में पानी फिर गया है. पेपर लीक मामले में ACS माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है. पेपर सील मजबूती से था. कोई जानकर ही इसको लीक कर सकता है. पेपर लीक मामले में बच्चों की गलती नहीं. उन्‍होंने कहा कि अभी और लोगो को सर्च किया जा रहा है कौन कौन शामिल है. परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई जायेगी.

Advertisement

बता दें कि आज़मगढ़ बलिया जिले में इंग्लिश का पेपर लीक होने पर आज़मगढ़ के सभी एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा निरस्त की गई है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद 24 जनपदों मे दोपहर की पाली मे होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया. इसकी जानकारी DM राजकमल यादव ने दी है. 

UP Board Paper Leak Update: इन जनपदों में रद्द हुई है परीक्षा

बता दें कि केवल बताए गए 24 जनपदों की परीक्षा निरस्‍त की गई है और अन्‍य सभी जनपदों में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा तय शेड्यूल पर ही आयोजित होगी. बोर्ड रद्द हुए 24 जनपदों के एग्‍जाम की नई डेट जल्‍द घोष‍ित करेगा. बोर्ड की तरफ से अभी नई एग्‍जाम डेट की जानकारी जारी नहीं की गई है. जारी नोटिस में यह कहा गया है कि रीएग्‍जाम के लिए नई डेट जल्‍द घोषित की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement