UP Board Paper Leak Case Update: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में हुए पेपर लीक के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे को सस्पेंड कर दिया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने यह बड़ा फैसला लिया है.
बता दें कि बीते हफ्ते विनय पांडे को शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर साक्षरता मिशन विभाग में डायरेक्टर बनाया गया था. पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप पर उनपर यह कार्रवाई की गई है. बीते सप्ताह 21 अप्रैल को ही विनय कुमार पांडे को उनके पद से हटाकर वैकल्पिक शिक्षा उर्दू प्राच्य भाषा के निदेशक पद पर भेजा गया था. उनके स्थान पर अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार सौंपा गया था.
बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में बलिया के एग्जाम सेंटर्स पर अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था. मामले की जांच की बाद पेपर लीक की पुष्टि की गई जिसके बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. बोर्ड परीक्षा नई डेट पर आयोजित की गई जिसमें छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी. बोर्ड ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया था कि जो छात्र रीएग्जाम में शामिल नहीं होंगे, वह एग्जाम में अनुपस्थित माने जाएंगे.
बोर्ड ने राज्य के 24 जिलों में 13 अप्रैल को अंग्रेजी का रीएग्जाम आयोजित किया. परीक्षा के रिजल्ट रीएग्जाम में मार्क्स पर आधारित होंगे. बता दें कि कॉपियों की चेकिंग का काम 23 अप्रैल से शुरू हो चुका है और मई के दूसरे सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है. बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.