UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड 2023 परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने अगले साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए सेल्फ सेंटर की सुविधा का ऐलान किया है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया तो वे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे.
यूपी बोर्ड की इस सुविधा का फायद सीधे तौर पर उन छात्रों को होगा, जो अपने जिले या होम टाउन से बोर्ड परीक्षा के लिए लंबी दूरी तय करते हैं. वहीं अगर स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए नहीं चुना गया तो उन छात्रों का परीक्षा केंद्र 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड ने सितंबर 2022 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूल जारी किया था. UPMSP द्वारा शेड्यूल के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. इसके बाद 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की चेकिंग होगी.
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 59 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें हाईस्कूल के कुल 31,28,318 छात्र और इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र शामिल हैं.