scorecardresearch
 

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग कल से, इन छात्रों को मिलेंगे एक्‍सट्रा मार्क्स

UP Board 10th, 12th Exam 2022 Evaluation Process: बोर्ड इस बार पहली बार हैंड राइंटिंग पर रिर्माक्‍स भी देगा. अगर किसी छात्र को पेपर में 55 नंबर मिलते हैं तो 1 बोनस नंबर दिया जाएगा.

Advertisement
X
UP Board Evaluation Process:
UP Board Evaluation Process:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 47 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स ने दी परीक्षा
  • ढाई करोड़ से अधिक कॉपियों होंगी चेक

UP Board 10th, 12th Exam 2022 Evaluation Process: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस कल 23 अप्रैल से शुरू होने वाला है. बोर्ड की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षाएं पूरी हो गई हैं और अब छात्रों को अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. बता दें कि इस बार कुल 47,75,749 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है. 

Advertisement

बोर्ड इस बार पहली बार हैंड राइंटिंग पर रिर्माक्‍स भी देगा. अगर किसी छात्र को पेपर में 55 नंबर मिलते हैं तो 1 बोनस नंबर दिया जाएगा. अगर किसी स्‍टूडेंट की कॉपी में हैंडराइटिंग अच्‍छी होगी तो कॉपी में Good hand Writing का रिर्माक भी दिया जाएगा. सबसे ज़्यादा संख्या में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की वजह से यूपी बोर्ड सबसे बड़ा बोर्ड है. 

इस साल पेपर लीक की खबर के चलते बोर्ड सुर्खियों में रहा. इंटरमीडिएट परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया था जिसे बाद में दोबारा आयोजित किया जाएगा. एग्‍जाम पूरे होने के बाद अब बोर्ड जल्‍द ही रिजल्‍ट जारी करेगा. बता दें कि कॉपियों का काम मई के दूसरे सप्‍ताह तक पूरा हो सकता है जिसके बाद बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा कर सकता है.

Advertisement

कुल 271 केंद्रों पर कॉपियों की चेकिंग का काम होगा. बोर्ड की तरफ से सभी सेंटर्स पर पीने के पानी और अन्‍य जरूरी व्‍यवस्‍थाएं कर दी गई हैं. कॉपियों की चेकिंग cctv की निगरानी में सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा, कोरोना के चलते घटाए गए कोर्स से अगर कोई सवाल पूछा जाएगा तो उसके लिए भी सभी परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement