UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2021 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 50 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. राज्य में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है मगर अभी तक बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम्स के संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, बोर्ड 10वीं के एग्जाम कैंसिल कर छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी में है मगर अभी राज्य शिक्षामंत्री द्वारा इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
बता दें कि बोर्ड ने स्कूलों को छात्रों के 9वीं के नंबर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 24 मई तक का समय दिया है. इसके बाद बोर्ड इन नंबरों के आधार पर मार्कशीट बनाने की तैयारी शुरू करेगा. 10वीं के एग्जाम कैंसिल होने के संबंध में आधिकारिक घोषणा 24 मई के बाद ही की जा सकेगी. हालांकि, जरूरत पड़ने पर बोर्ड यह समयसीमा बढ़ा भी सकता है जिसके छात्रों का इंतजार और बढ़ जाएगा.
वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स की बात करें तो अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिल सकी है. बोर्ड सचिव ने कहा है कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. राज्य में 24 मई तक लागू आंशिक लॉकडाउन के बाद अधिकारी बैठक कर कोरोना की स्थिति पर विचार करेंगे जिसके बाद कोई निर्णय निकल सकता है.
CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला लेने के लिए रविवार 23 मई को केन्द्रीय मंत्रियों की एक हाई-लेवल मीटिंग भी होनी है. संभव है कि इस बैठक में कोई निर्णय लिया जाए जिसके बाद यूपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम्स की तस्वीर साफ हो सके. जो छात्र इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा में है, उन्हें सलाह है कि वे हर ताजा अपडेट के लिए AajTak एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.