UP Board UPMSP 10th, 12th Practical Exams 2022 Begins: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बुधवार, 20 अप्रैल से आयोजित की जा रही हैं. हाई स्कूल (कक्षा 10) परीक्षा और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. 10वीं की परीक्षाएं 20 से 27 अप्रैल तक और 28 अप्रैल से 04 मई 2022 तक आयोजित की जाएंगी.
पहले चरण में 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन और बस्ती जोन में होगी और दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर में परीक्षा होगी.
UPMSP 10th, 12th Practical Exam 2022: ये हैं जरूरी COVID-19 दिशा-निर्देश
1. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के लिए निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
2. उम्मीदवारों को COVID-19 दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी होगा. मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइज़र रखना अनिवार्य है.
3. उम्मीदवारों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ियां, कैलकुलेटर, अपने स्वयं के स्टेशनरी आइटम, पेन, वॉलेट और काले चश्मे ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
4. कोई भी आभूषण (या कोई धातु की वस्तु), मोटे तलवों वाले जूते/सैंडल न पहनें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं. कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया इसी सप्ताह शुरू होगी और एग्जाम के रिजल्ट मई तक घोषित किए जाएंगे. बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक करें.
CCTV की निगरानी में होंगी पूरी परीक्षा
दो सेशन में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं को कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी. परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी और इसकी मोनिरेटिंग ऑनलाइन जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पर होगी. निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त होगा और परीक्षाओं की सख्त निगरानी होगी.
23 अप्रैल से कॉपियों का होना है मूल्यांकन
हाल में समाप्त हुई यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन भी 23 अप्रैल से शुरू कराया जाना है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की करीब ढाई करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन होना है. पंद्रह दिनों में मूल्यांकन का काम पूरा किया जाएगा. इन कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 272 परीक्षा केंद्रों पर होगा. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक प्रतिदिन मूल्यांकन कराया जाएगा जिसके बाद रिजल्ट की डेट घोषित की जाएगी.