यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 आज से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त तक किया जाएगा. पिछली बार हुई परीक्षा में धांधली को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े नियम अपनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स भी इस बार परीक्षा के इंतजामों से काफी खुश हैं. आइए जानते हैं सिपाही भर्ती का एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थियों का क्या कहना है.
घंटों पढ़ाई करके एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स
बरेली के एग्जाम सेंटर पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट ने कहा कि पहले भी अप्लाई किए थे तब पेपर लीक हो गया था. बहुत अच्छा लग रहा है, पढ़ाई भी बहुत मन से की है. 5-6 घंटे पढ़ाई की है, तैयारी बहुत अच्छी है. वहीं, आगरा की भावना ने कहा कि तैयारी सही है, अब री-एग्जाम दे रहे हैं. जिस चीज का इंतजार था आज वो दिन आ ही गया.
एक अन्य कैंडिडेट ने कहा कि पढ़ाई टाइम के अनुसार की है. कॉलेज टाइम की पढ़ाई भी होती है. आगरा की वेजा शर्मा ने कहा कि अपने लेवल की पढ़ाई की है. एग्जाम देने के बाद पता चलेगा. रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई की है. पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस है. परीक्षा देने आईं अन्य महिला अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि इस बार एग्जाम क्लियर हो जाएगा.
सरक्षा इंतजामों से खुश हुए अभ्यर्थी
एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि योगी जी ने जैसा कहा था उस हिसाब ने उन्होंने टाइम पर करवा दिया. व्यवस्था भी अच्छी है. सरकार के द्वारा जो दिशानिर्देश दिए गए थे उसपर विभाग अच्छे से कार्य़ कर रहा है. कैंडिडेट्स के हाथों से कलावा, कड़ा, अगूंठी भी निकलवा दी गई हैं. नकल की सुविधा प्रतीत नहीं हो रही है. वहीं, अलीगढ़ के महेश्वरी इंटर कॉलेज के बाहर परीक्षा देने आए कैंडिडेट्स ने कहा कि इस बार तैयारी काफी अच्छी है, लग रहा है एग्जाम क्लियर हो जाएगा.
पेपर लीक को लेकर क्या बोले कैंडिडेट्स?
पेपर लीक को लेकर छात्रों से कहा कि इस बार पेपर लीक से जुड़ी कोई खबर सामने आई है. पिछली बार हमने परीक्षा दी थी और पेपर लीक हो गया था, उम्मीद है कि इस बार नहीं होगा. हमें कठिन पेपर देने से ज्यादा लीक होने से डर लगता है, हम लोग कितनी मेहनत करते हैं, घर से फीस वगैरह देकर कोचिंग करते हैं. उम्मीद है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा.
एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स की पहचान कर रहा AI
परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. कैंडिडेट्स के फोटो को AI से क्रॉस चेक किए. यही नहीं पुराने फोटो को आधार के फोटो से मिलाया जा रहा है ताकि कोई ये ना कहे कि आधार पर छपी तस्वीर पुरानी है. ब्लूटूथ डिवाइज पकड़ने के लिए भी अलग से चेकिंग हो रही है.
नए कानून के तहत होगी कार्रवाई
परीक्षा में नकल करना या कराने वाले के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. योगी सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है. इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.