scorecardresearch
 

'कठ‍िन पेपर से नहीं, 'लीक' से डर लगता है', UP सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी बोले

उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी सुरक्षा इंतजामों से काफी खुश हैं. वहीं, कई कैंडिडेट्स को अभी भी पेपर लीक का डर सता रहा है. कैंडिडेट्स के चेहरे पर उम्मीद नजर आ रही रही. आइए जानते हैं-री-एग्जाम को लेकर अभ्यर्थियों ने क्या कुछ कहा है.

Advertisement
X
UP Police Constable Exam Candidates Reaction
UP Police Constable Exam Candidates Reaction

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 आज से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त तक किया जाएगा. पिछली बार हुई परीक्षा में धांधली को देखते हुए इस बार सुरक्षा के कड़े नियम अपनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स भी इस बार परीक्षा के इंतजामों से काफी खुश हैं. आइए जानते हैं सिपाही भर्ती का एग्जाम देने पहुंचे अभ्यर्थियों का क्या कहना है. 

Advertisement

घंटों पढ़ाई करके एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स

बरेली के एग्जाम सेंटर पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट ने कहा कि पहले भी अप्लाई किए थे तब पेपर लीक हो गया था. बहुत अच्छा लग रहा है, पढ़ाई भी बहुत मन से की है. 5-6 घंटे पढ़ाई की है, तैयारी बहुत अच्छी है. वहीं, आगरा की भावना ने कहा कि तैयारी सही है, अब री-एग्जाम दे रहे हैं. जिस चीज का इंतजार था आज वो दिन आ ही गया.

एक अन्य कैंडिडेट ने कहा कि पढ़ाई टाइम के अनुसार की है. कॉलेज टाइम की पढ़ाई भी होती है. आगरा की वेजा शर्मा ने कहा कि अपने लेवल की पढ़ाई की है. एग्जाम देने के बाद पता चलेगा. रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई की है. पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस है. परीक्षा देने आईं अन्य महिला अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि इस बार एग्जाम क्लियर हो जाएगा.

Advertisement

सरक्षा इंतजामों से खुश हुए अभ्यर्थी

एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि योगी जी ने जैसा कहा था उस हिसाब ने उन्होंने टाइम पर करवा दिया. व्यवस्था भी अच्छी है. सरकार के द्वारा जो दिशानिर्देश दिए गए थे उसपर विभाग अच्छे से कार्य़ कर रहा है. कैंडिडेट्स के हाथों से कलावा, कड़ा, अगूंठी भी निकलवा दी गई हैं. नकल की सुविधा प्रतीत नहीं हो रही है. वहीं, अलीगढ़ के महेश्वरी इंटर कॉलेज के बाहर परीक्षा देने आए कैंडिडेट्स ने कहा कि इस बार तैयारी काफी अच्छी है, लग रहा है एग्जाम क्लियर हो जाएगा.

पेपर लीक को लेकर क्या बोले कैंडिडेट्स?

पेपर लीक को लेकर छात्रों से कहा कि इस बार पेपर लीक से जुड़ी कोई खबर सामने आई है. पिछली बार हमने परीक्षा दी थी और पेपर लीक हो गया था, उम्मीद है कि इस बार नहीं होगा. हमें कठ‍िन पेपर देने से ज्यादा लीक होने से डर लगता है, हम लोग कितनी मेहनत करते हैं, घर से फीस वगैरह देकर कोचिंग करते हैं. उम्मीद है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा.

 

एग्जाम सेंटर्स पर कैंडिडेट्स की पहचान कर रहा AI

परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. कैंडिडेट्स के फोटो को AI से क्रॉस चेक किए. यही नहीं पुराने फोटो को आधार के फोटो से मिलाया जा रहा है ताकि कोई ये ना कहे कि आधार पर छपी तस्वीर पुरानी है. ब्लूटूथ डिवाइज पकड़ने के लिए भी अलग से चेकिंग हो रही है.

Advertisement

नए कानून के तहत होगी कार्रवाई

परीक्षा में नकल करना या कराने वाले के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. योगी सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है. इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement