scorecardresearch
 

UP Constable Bharti: पेपर पहुंचाने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मचारी ही पेपर लीक में शामिल मिले!

यूपी कॉन्सेटबल भर्ती में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि सिपाही भर्ती का पेपर प्रिंट होने के बाद वेयरहाउस से ट्रांसपोर्ट करने का जिम्मा जिस कंपनी को दिया गया था उसी के तीन कर्मचारियों ने मिलकर पेपर लीक किया है. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
UP Police Constable Paper Leak Accused Arrested
UP Police Constable Paper Leak Accused Arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम सख्ती से काम कर रही है. आए दिन इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. पेपर लीक मामले में प्रश्न पत्र को वेयरहाउस से ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी टीसीआई एक्सप्रेस के तीन कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अभिषेक शुक्ला, शिवम गिरि और रोहित पांडेय नामक तीन आरोपियों को यूपीएसटीएफ ने गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचार्रियों ने लीक किया पेपर

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पेपर लीक के पूरे नेटवर्क की अहम जानकारियां सामने आई हैं. यह तीनों कर्मचारी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टीसीआई एक्सप्रेस में काम करते हैं. गिरफ्तार हुआ आरोपी अभिषेक शुक्ला साल 2021 में ट्रेनिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर यहां काम कर रहा था. इस दौरान अभिषेक की शिवम गिरि से मुलाकात हुई थी. शिवम गिरि टीसीआई एक्सप्रेस के अहमदाबाद के खेड़ा वेयरहाउस में काम करता था. इस दौरान शिवम की रोहित पांडेय से मुलाकात हुई थी, जो साल 2021 से टीसीआई एक्सप्रेस में काम कर रहा था.

पेपर लीक करने के लिए लाखों में दी गई रकम

टीसीआई एक्सप्रेस को ही सिपाही भर्ती का पेपर प्रिंट होने के बाद वेयरहाउस से ट्रांसपोर्ट करने का जिम्मा दिया गया था. रवि अत्री नामक शख्स ने यह जानकारी अभिषेक शुक्ला तक पहुंचाई थी कि सिपाही भर्ती का पेपर आने वाला है. रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला को पेपर आउट करने पर 5 लाख रुपये और काम पूरा होने के बाद 15 से 20 लाख रुपये देने का वादा किया था. पेपर आउट करने में मदद करने वाले शिवम गिरी के अलावा हर मददगार को पांच लाख देने की बात कही गई थी.

Advertisement

लागातर पकड़े जा रहे पेपर लीक के आरोपी

इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के तार भी पेपर लीक मामले से जुड़े हुए हैं. इससे पहले भी यूपी एसटीएफ पेपर लीक मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में पुलिस ने यह पता लगाया था कि राजधानी दिल्ली में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक किसने किया था. जांच के बाद पुलिस ने हरियाणा के जींद जिले से महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और प्रयागराज से पकड़े गए आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement