scorecardresearch
 

UP Free Smartphone-Tablet: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वालों को भी मिलेगा इस योजना का लाभ

UP Free Smartphone Tablet Yojana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में ओलंपियन मीरा बाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को सम्मानित किया गया. 

Advertisement
X
Free smartphone and tablet Yojana 2021
Free smartphone and tablet Yojana 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ
  • तैयारी के लिए युवाओं को मिलेगा फ्री कंटेंट

UP Free Smartphone Tablet: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के  'भारत रत्न' अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर प्रदेश के 60 हजार युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिए. इस योजना के तहत प्रदेश के 1 करोड़ युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे.

Advertisement

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप का भी शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में ओलंपियन मीरा बाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को सम्मानित किया गया. 

वहीं, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अब हमारे प्रदेश के बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े. इसके लिए हर कमिश्नर हेड क्वार्टर पर व्यवस्था होनी चाहिए. हमने अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था हर कमिश्नरी में की है, उसे अब हर जिले स्तर पर ले जा रहे हैं. ऐसे 10 हजार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट से जोड़ा जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं. युवाओं को फ्री में कंटेंट उपलब्ध होंगे. ऑनलाइन एजुकेशन से लेकर ऑनलाइन एग्जामिनेशन और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी युवाओं को इसके साथ जोड़ेंगे. शुरुआत में 60 हजार युवाओं को टैबलेट दिए गये हैं, अगले सप्ताह से जिला स्तर पर वितरण शुरू हो जाएगा. वहीं, जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, वह डिजि शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement