UP Free Smartphone Tablet Scheme: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू करने जा रही है. जानकारी के अनुसार, टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण का काम 20 दिसंबर के बाद शुरू होगा. इससे पहले नवंबर के अंतिम सप्ताह में वितरण का काम शुरू होना था पर इसमें कुछ देरी हो गई. राज्य सरकार हर जिले के 1 हजार स्टूडेंट्स को टैबलेट देने जा रही है. ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट इस योजना का लाभ ले पाएंगे.
सरकार ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का मानक तय कर लिया है. इसके तहत पहले फेज़ में जिन कोर्सेज़ के स्टूडेंट्स को टैबलेट दिए जाएंगे उनकी गिनती कर ली गई है. शुरुआत में तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा.
ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले लेने वाले स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन दिया जाएगा. इसके अलावा डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा मेडिकल कोर्सेज़ के कैंडिडेट्स टैबलेट और स्मार्टफोन पाने के पात्र होंगे. यूपी के 68 लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. बता दें कि कॉलेजों की तरफ से ही छात्रों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी गई है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना है. 2021-22 में रजिस्टर हुए स्टूडेंट्स इसके पात्र हैं.