scorecardresearch
 

यूपी: मदरसों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जुमे के दिन ही रहेगा साप्ताहिक अवकाश

यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश बदलने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी. इस बीच उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने शनिवार को मदरसों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया. इसी के साथ ही छुट्टी बदलने को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों पर विराम भी लग गया. सरकार ने साप्ताहिक अवकाश में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement
X
यूपी के मदरसों का 2023 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी (फाइल फोटो)
यूपी के मदरसों का 2023 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके तहत सरकार ने साप्ताहिक अवकाश में कोई बदलाव नहीं किया है. साप्ताहिक अवकाश जुमे के दिन यानी शुक्रवार को ही होगा. अगले साल कुल 75 दिन मदरसे बंद रहेंगे. वार्षिक अवकाश रमजान और ईद-उल-फित्र मिलाकर कुल 36 दिन का होगा.

मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन डॉ.इफ्तिखार जावेद ने कहा कि अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए उपरोक्त अवकाशों के अतिरिक्त 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा. मदरसे के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य 2-2 यानी कुल 4 दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं. राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा लेकिन शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मदरसे में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.

बोर्ड ने साप्ताहिक अवकाश बदलने का दिया था प्रस्ताव

मदरसा बोर्ड ने 21 दिसंबर को बैठक की थी. इसमें 19 अहम प्रस्ताव पेश किए गए थे. इन प्रस्तावों शुक्रवार या रविवार को छुट्टी किए जाने का प्रस्ताव रखा गया. इसके अलावा मदरसों में लागू हो एक सामान यूनिफॉर्म, हज और उमरा अवकाश की व्यवस्था, मदरसों में शिक्षकों के लिए एमटीईटी अनिवार्य, विज्ञान अध्यापकों के संबंध में समाहित करने, परस्पर स्थानांतरण, मातृत्व अवकाश, मृतक आश्रित की नियुक्ति समावेश, मदरसों के लिए जारी हो अकैडमी कैलेंडर, शीतकालीन अवकाश जनवरी में दिए जाने का प्रस्ताव था.

Advertisement

मदरसा ड्रेस कोड में हो चुका है बदलाव

पिछले दिनों मदरसो बोर्ड की बैठक में  मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने पर फैसला हुआ था. फैसला के तहत मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे अन्य स्कूलों की तरह शर्ट-टाई और पैंट पहनकर आया करेंगे.

Advertisement
Advertisement