scorecardresearch
 

UP: प्राइमरी स्‍कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मिलेगा मिड-डे-मील का भत्ता और राशन

UP Mid-Day-Meal Allowance: बच्चों के लिए अनाज जिलों के कोटेदारों तक पहुंच गया है और जल्द ही अभिभावकों को मिलना शुरू होगा. अनाज प्राप्‍त करने के लिए अभिभावकों को प्राधिकार पत्र लेकर कोटेदार के पास जाना होगा.

Advertisement
X
Yogi Adityanath (Representational Image)
Yogi Adityanath (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भत्‍ता और कोटे का राशन छात्रों के अभिभावकों को दिया जाएगा
  • अभिभावकों को प्राधिकार पत्र लेकर कोटेदार के पास जाना होगा

UP Mid-Day-Meal Allowance: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को लॉकडाउन की अवधि के लिए मिड-डे-मील का भत्ता व अनाज देगी. जानकारी के मुताबिक,कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को भत्‍ते के तौर पर 685 रुपए तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 923 रुपए मिलेंगे. यह भत्‍ता और कोटे का राशन छात्रों के अभिभावकों को दिया जाएगा. राज्‍य में लागू लॉकडाउन के दौरान बंद प्राइमरी स्‍कूल के छात्रों के लिए राज्‍य सरकार ने यह व्‍यवस्‍था की है.

Advertisement

बच्चों के लिए अनाज जिलों के कोटेदारों तक पहुंच गया है और जल्द ही अभिभावकों को मिलना शुरू होगा. अनाज प्राप्‍त करने के लिए अभिभावकों को प्राधिकार पत्र लेकर कोटेदार के पास जाना होगा. बता दें कि बेसिक शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, सितंबर 2020 से फरवरी 2021 तक के मिड डे मील का भत्ते जारी किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण और पंचायत चुनाव के चलते भत्‍ता और अनाज नहीं पहुंच पाया था.

प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्‍थान 20 मई तक के लिए बंद हैं और 24 मई तक आंशिक लॉकडाउन लागू हैं. हालांकि, 20 मई से केवल ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति है इसलिए स्‍कूल अभी भी बंद ही रहेंगे. लॉकडाउन की अवधि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए और बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में प्राइमरी स्‍कूल के छात्रों को मिड-डे-मील का भत्‍ता और अनाज उपलब्‍ध कराया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement