scorecardresearch
 

UPMTET: यूपी में टीईटी परीक्षा की तर्ज पर होगी मदरसा शिक्षक भर्ती, भाई-भतीजावाद पर लगेगी रोक!

Madarsa Sikshak Bharti: बता दें कि अभी तक प्रबंध समिति के पास मदरसों में शिक्षकों की भर्ती का अधिकार होता था. ऐसे में कई बार भाई-भतीजावाद के भी आरोप लगते थे.

Advertisement
X
टीईटी के तर्ज पर होगी मदरसा शिक्षक भर्ती
टीईटी के तर्ज पर होगी मदरसा शिक्षक भर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीईटी परीक्षा की तरह की जाएगी मदरसों में भर्तियां
  • मदरसों में अभी 482 शिक्षकों के पद खाली हैं

Madarsa Sikshak Bharti: मदरसा शिक्षक भर्ती भी टीईटी परीक्षा की तर्ज पर होगी. इसे अब MTET का नाम दिया जा रहा है यानी कि मदरसा टीईटी. यूपी सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा की तर्ज पर मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा लागू करने जा रही है. योगी सरकार सभी सरकारी अनुदानित मदरसों में शिक्षकों के पद भरने का जो अधिकार है उसे प्रबंधक समितियों से वापस लेकर मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा के जरिए मदरसों में शिक्षकों की भर्ती करेगी.

Advertisement

बता दें कि अभी तक प्रबंध समिति के पास मदरसों में शिक्षकों की भर्ती का अधिकार होता था. ऐसे में कई बार भाई-भतीजावाद के भी आरोप लगते थे. प्रबंधक जिसे चाहते थे, उसकी भर्ती कर लेते थे. खासकर कई बार प्रबंधक अपने रिश्तेदारों को मदरसों में शिक्षक बना देते थे. इस वक्त मदरसों के कुल 482 शिक्षकों के पद खाली हैं. इसके अतिरिक्त 49 प्रधानाचार्य के पद भी खाली हैं. जल्द ही सरकार एमटीईटी परीक्षा का प्रारूप जारी करेगी. 

उधर, हाल ही में उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद् की बैठक में अहम फैसला लिया गया था. अब नए सत्र से हर मदरसे में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जाएगा. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा अब हर मदरसा में शिक्षक की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा.  

Advertisement

मदरसा शिक्षा परिषद की मीटिंग के बाद बताया गया था कि नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा शुरू की जाएगी. बोर्ड की बैठक में मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को लेकर भी अहम फैसले लिए गए. इसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड भी 6 विषयों में परीक्षा कराएगा. वहीं, मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से 27 मई के बीच आयोजित की जाएंगी.  

 

Advertisement
Advertisement