scorecardresearch
 

UP: कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना काल में घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब यूपी सरकार की ओर से सभी माध्यमिक स्कूलों से नौवीं से 12वीं की पढ़ाई शुरू करने को कहा गया है. शिक्षकों को भी घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में आज से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी. इन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज आज से शुरू हो रही हैं. प्रदेश के निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी माध्यमिक स्कूलों में भी आज से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने के लिए श‍िक्षकों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. शिक्षकों को भी घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

वहीं यूपी में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी अभी तक असमंजस बना हुआ है. कहा जा रहा है कि राज्‍य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और अन्‍य अधिकारियों के साथ महामारी की स्थिति देखने के बाद एग्‍जाम डेट्स पर कोई फैसला ले सकते हैं. एग्‍जाम डेट्स का इंतजार कर रहे छात्र ध्‍यान दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई डेटशीट को बोर्ड ने फेक बताया था. बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी कर यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि 05 जून से एग्‍जाम शुरू होने की जानकारी वाली डेटशीट फेक है और बोर्ड ने अभी एग्‍जाम डेट्स की कोई घोषणा नहीं की है.

लगभग 56 लाख बोर्ड परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं पर स्‍पष्‍टीकरण का इंतजार है. यूपी बोर्ड ने अभी तक एग्‍जाम अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित रखे हैं. छात्रों का कहना है कि CBSE बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड को भी 10वीं के एग्‍जाम रद्द कर देने चाहिए, मगर बोर्ड ने इस संबंध में कोई फैसला अभी नहीं लिया है. संभव है कि इसी सप्‍ताह बोर्ड परीक्षाओं पर जारी संशय खत्‍म हो जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement