scorecardresearch
 

UP Police Exam: क्यों छप गई धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की फोटो, सामने आई वजह

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के एग्जाम में धर्मेंद्र नामक उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटो छपी मिली है. पुलिस ने इस मामले में जांच की और सामने आया कि इसके पीछे धर्मेंद्र की लापरवाही है. पुलिस मुख्य आरोपी की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
Sunny leone Photo on Admit Card
Sunny leone Photo on Admit Card

Sunny Leone Photo on Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी की तस्वीर के साथ छपा एडमिड कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह एडमिड कार्ड महोबा के धर्मेंद्र कुमार का है. धर्मेंद्र का कहना है कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है. मामला सुर्खियों में आया तो रविवार को क्राइम ब्रांच के लोग परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंचे और पूछताछ की.

Advertisement

उम्मीदवार के गांव पूछताछ करने पहुंची पुलिस 

अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने महोबा के एक साइबर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था. उसके एडमिट कार्ड पर परीक्षा केन्द्र कन्नौज तो लिखा आया मगर उसके फोटो के स्थान पर सनी लियोनी की फोटो छपी हुई थी. लेकिन इसके बाद जब युवक को थाने बुलाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने इस बात का खुलासा किया कि उसने अपना लॉगि‍न पासर्वड कहीं शेयर किया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार के लिए 17 से 20 जनवरी तक मौका दिया गया था. 

इस वजह से छप गई सनी लियोनी की तस्वीर

उम्मीदवारों को सख्त हिदायत थी कि वे अपना लॉगि‍न आईडी और पासवर्ड किसी के भी साथ साझा न करें, लेकिन फिर कई लोगों ने इस हिदायत को ना मानते हुए इसका उल्टा किया. उनके एडमिड कार्ड में गड़बड़ी पाई गई है. ऐसा ही कुछ धर्मेन्द्र के मामले में हुआ है, जिसके प्रोफाइल पर जाकर किसी व्यक्ति ने एडि‍ट विंडो के जरिये नाम और फोटो बदल दी थी. फिलहाल इस मामले में भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधीक्षक महोबा को आईपी एड्रेस ट्रेस करने और जांच कर आरोपियों का पता लगाने का निर्देश दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement