UP Police Constable Exam 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. 30 और 31 अगस्त को दो-दो शिफ्ट में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक चलेगी. शुक्रवार को दोनों शिफ्ट में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.
सख्त चेकिंग के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी गई. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फोटो क्लिक करके उम्मीदवार का वेरिफिकेशन किया गया. इस बीच रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर फिर से परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: 60 हजार पोस्ट के लिए 48 लाख दावेदार, सरकार के लिए भी परीक्षा से कम नहीं यूपी पुलिस भर्ती
शुक्रवार को दोनों शिफ्ट में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. पेपर खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर फिर से परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली. अब 31 अगस्त को आखिरी दिन की परीक्षा होनी बाकी है. कल भी 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा देने की संभावना है.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 30 अगस्त को परीक्षा का चौथा दिन है. पहली शिफ्ट खत्म हो चुकी और दूसरी शिफ्ट का पेपर चल रहा है. इस बीच अलग-अलग जिलों के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. कौशांबी के एसपी और डीएम ने भी परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. शुचिता पूर्ण ढंग से पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद, दोपहर 3 बजे दूसरी शिफ्ट का पेपर शुरू हो गया है. पहली शिफ्ट के बाद परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर आसान बताया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार का पेपर ठीक था. हालांकि जनरल स्टडी के कुछ सवाल टफ थे. लेकिन कुल मिलाकर पेपर सही था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा हो रही है. इनमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.
सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. पहली शिफ्ट 12:05 बजे खत्म हुई. इस बीच पुलिस और अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं. बागपत पुलिस SP ने भी परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और यमुना इंटर कॉलेज बागपत का जायदा लिया.
30 अगस्त को आयोजित हो रही यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर खत्म हो गया. अब दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. आज भी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई. परीक्षार्थियों की सख्त चेकिंग के बाद ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री हुई.
30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में सिपाही भर्ती परीक्षा समेत महिला सुरक्षा, मेडिकल इंस्टीट्यूट्स की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू कैंपस में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए हेल्पडेस्क लगाया है.
30 अगस्त को आयोजित हो रही यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर शुरू हो चुका है, जो 12:05 बजे तक चलेगी. इसके बाद दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे बुलाया गया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना आधार नंबर नहीं दिया था.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दो दिन आज से शुरू हो रहे है. 30 और 31 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. नकल रोकने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग की जा रही है. अब तक 12 सॉल्वर समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.