scorecardresearch
 
Advertisement

UP सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 8 लाख से ज्यादा ने दिया एग्जाम, देखें अपडेट्स

संतोष शर्मा | उत्तर प्रदेश | 31 अगस्त 2024, 11:08 AM IST

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 60244 सिपाही पद के लिए 5 दिन में परीक्षा हो रही है. 23, 24 और 25 अगस्त के बाद अब 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो पालियां में परीक्षा होगी. तीन दिन की परीक्षा में अब तक 3 सिपाही समेत 40 अभ्यर्थी व सॉल्वर गिरफ्तार हुए और 29 FIR दर्ज हो चुकी हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू

UP Police Constable Exam 2024 उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है. 30 और 31 अगस्त को दो-दो शिफ्ट में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक चलेगी. शुक्रवार को दोनों शिफ्ट में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. 

सख्त चेकिंग के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी गई. साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फोटो क्लिक करके उम्मीदवार का वेरिफिकेशन किया गया. इस बीच रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर फिर से परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: 60 हजार पोस्ट के लिए 48 लाख दावेदार, सरकार के लिए भी परीक्षा से कम नहीं यूपी पुलिस भर्ती

5:54 PM (5 महीने पहले)

UP Police Constable Exam LIVE: चौथे दिन का एग्जाम खत्म, 8 लाख से ज्यादा ने दी परीक्षा

Posted by :- Aman Kumar

शुक्रवार को दोनों शिफ्ट में 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. पेपर खत्म होने के बाद रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर फिर से परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली. अब 31 अगस्त को आखिरी दिन की परीक्षा होनी बाकी है. कल भी 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा देने की संभावना है.

3:55 PM (5 महीने पहले)

UP Police Exam LIVE: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कौशांबी एसबी और डीएम

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 30 अगस्त को परीक्षा का चौथा दिन है. पहली शिफ्ट खत्म हो चुकी और दूसरी शिफ्ट का पेपर चल रहा है. इस बीच अलग-अलग जिलों के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. कौशांबी के एसपी और डीएम ने भी परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

 

 

3:03 PM (5 महीने पहले)

UP Police Exam 2024 LIVE: परीक्षार्थियों ने बताया कैसा आया पेपर?

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. शुचिता पूर्ण ढंग से पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद, दोपहर 3 बजे दूसरी शिफ्ट का पेपर शुरू हो गया है. पहली शिफ्ट के बाद परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर आसान बताया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार का पेपर ठीक था. हालांकि जनरल स्टडी के कुछ सवाल टफ थे. लेकिन कुल मिलाकर पेपर सही था.

2:06 PM (5 महीने पहले)

UP Police Constable Exam LIVE: महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे 20 फीसदी पद

Posted by :- Aman Kumar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा हो रही है. इनमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

 

Advertisement
12:58 PM (5 महीने पहले)

UP Police Exam LIVE: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चेक कर रहे पुलिस अधिकारी

Posted by :- Aman Kumar

सिपाही भर्ती परीक्षा का आज चौथा दिन है. पहली शिफ्ट 12:05 बजे खत्म हुई. इस बीच पुलिस और अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं. बागपत पुलिस SP ने भी परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज  और यमुना इंटर कॉलेज बागपत का जायदा लिया.

 

12:24 PM (5 महीने पहले)

UP Police Constable Exam LIVE चौथा दिन: पहली शिफ्ट का पेपर खत्म

Posted by :- Aman Kumar

30 अगस्त को आयोजित हो रही यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर खत्म हो गया. अब दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. आज भी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई. परीक्षार्थियों की सख्त चेकिंग के बाद ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री हुई.

11:42 AM (5 महीने पहले)

UP Police Exam LIVE: सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले शासन की अहम बैठक हुई

Posted by :- Aman Kumar

30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले  उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में सिपाही भर्ती परीक्षा समेत महिला सुरक्षा, मेडिकल इंस्टीट्यूट्स की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.

 

10:56 AM (5 महीने पहले)

सिपाही भर्ती के परीक्षर्थियों के लिए BHU में लगा हेल्पडेस्क

Posted by :- Aman Kumar

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू कैंपस में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के लिए हेल्पडेस्क लगाया है.

 

10:37 AM (5 महीने पहले)

UP Police Constable Exam LIVE: पहली शिफ्ट का पेपर शुरू

Posted by :- Aman Kumar

30 अगस्त को आयोजित हो रही यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट का पेपर शुरू हो चुका है, जो 12:05 बजे तक चलेगी.  इसके बाद दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उन परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे बुलाया गया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना आधार नंबर नहीं दिया था.

Advertisement
9:59 AM (5 महीने पहले)

UP Police Exam 2024 LIVE: दूसरे चरण की परीक्षा आज से शुरू

Posted by :- Aman Kumar

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दो दिन आज से शुरू हो रहे है. 30 और 31 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा में 19 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. नकल रोकने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सख्त चेकिंग की जा रही है. अब तक 12 सॉल्वर समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

लखनऊ के अलीगंज इलाके में स्थित सेंटर पर परीक्षार्थियों की चेकिंग
Advertisement
Advertisement