UP Police Constable Exam: पांच दिन चली उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 शनिवार को पूरी हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच शुचिता पूर्ण ढंग से आयोजित हुई परीक्षा से अभ्यर्थी खुश हैं. राज्य के 67 जिलों में 1,174 परीक्षा केंद्रों के साथ गाजीपुर के 12 केंद्रों पर भी बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले अधिकतर अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर आसान था और पहले से भी अच्छा हुआ है.
यूपी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया: अभ्यर्थी
दरअसल, फरवरी 2024 में में दो दिवसीय यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द कर दी थी. साथ ही घोषणा की थी कि छह माह में री-एग्जाम कराएंगे. सिपाही भर्ती के लिए री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो शिफ्ट में हुआ.
परीक्षा देकर बाहर निकले उत्साहित अभ्यर्थियों ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए योगी सरकार और प्रशासन की तारीफ की. दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों ने कहा कि सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया, आने-जाने की जो सुविधा दी, वो भी काबिले तारीफ थी. अभ्यर्थियों से जब पूछा गया कि बहुत से लोगों ने परीक्षा छोड़ दी तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की इस बार नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी इसलिए बहुत लोगों ने परीक्षा छोड़ दी.
गाजीपुर में 38% ने छोड़ी परीक्षा
अकेले गाजीपुर में 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है. गाजीपुर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद थी, लेकिन 19 हजार यानी 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. माना जा रहा है कि इसके पीछे योगी सरकार की सख्त सुरक्षा इंतजाम हो सकते हैं.
16000 CCTV और 2 लाख पुलिसकर्मियों की रही पैनी नजर
इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. करीब 16000 CCTV कैमरे और 2 लाख पुलिसकर्मी भर्ती परीक्षा पर नजर रख रहे थे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन, परीक्षा की लाइव मॉनेटरिंग, कंट्रोल रूम, 2300 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अलर्टनेस और चाक-चौबंद व्यवस्था का ही नतीजा रहा कि परीक्षा के दौरान एक परिंदा भी पर नहीं मार पाया.