scorecardresearch
 

UP: पांच लाख में सिपाही भर्ती का पेपर देने का दावा कर रहा था गैंग, गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने संभल से ऐसे गैंग को पकड़ा है जो 5 लाख रुपये के बदले यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर देने का दावा कर रहा था. पुलिस के पास जब यह शिकायत पहुंची तो टीम ने बड़ी चालाकी से सभी को समय पर गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक के नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement
X
Gang claiming to provide constable recruitment exam paper for Rs 5 lakh arrested
Gang claiming to provide constable recruitment exam paper for Rs 5 lakh arrested

यूपी के संभल जिले में पुलिस ने यूपी सिपाही परीक्षा का पेपर लीक करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने की कोशिश कर रहे गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जहां गैंग के तीनों युवक मिलकर एक अभ्यर्थी को 5 लाख रुपये में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र देने का दावा कर रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और साथ ही पुलिस की टीम पूछताछ भी कर रही है.

Advertisement

5 लाख रुपये में दे रहे थे सिपाही भर्ती का पेपर

दरअसल, रजपुरा थाना क्षेत्र के मुटैना गांव के निवासी अभ्यर्थी मोहित को चाऊपुर गांव के निवासी रामभजन ने फोन करके उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर 5 लाख रुपए में देने का ऑफर दिया. मोहित ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. मोहित के परिजन ज्ञान प्रकाश ने तुरंत ही मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम शिकायतकर्ता के घर पहुंची और पेपर लीक कराने का दावा करने वाले गैंग की गिरफ्तारी के लिए एक्टिव हो गई.

पेपर लीक के नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज

रजपुरा थाना पुलिस ने तुरंत ही शिकायतकर्ता ज्ञान प्रकाश की तहरीर के आधार पर तीन आरोपी युवक रामभजन, प्रवीण और योगेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 11/13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. इसी के साथ दो अन्य लोग भी गैंग में शामिल है. पुलिस ने चाउपुर गांव के निवासी रामभजन सहित अमरोहा जिले के अल्लीपुर गांव के निवासी योगेश और झुरैरी गांव के निवासी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपियों के पास से नहीं मिला पेपर लीक का सबूत

गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने तुरंत ही तीन आरोपियों के मोबाइल खंगालने के साथ ही सोशल मीडिया के अकाउंट भी खंगाले हैं. पुलिस की अलग-अलग टीम तीनों आरोपियों से पेपर लीक कराने के दावे के पीछे की हकीकत जानने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक तीनों आरोपियों के पास से पेपर लीक कराने जैसा कोई सबूत नही मिला है. पूछताछ के बाद स्पष्ट हो गया है कि तीनों आरोपी का गैंग पेपर लीक कराने का दावा करके अभ्यर्थियों को अपने गैंग में फंसाने की कोशिश कर रहा था.

पैसा वसूल करके भागने की फिराक में थे आरोपी

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी ज्ञान प्रकाश ने तहरीर देकर चाउपुर गांव के निवासी रामभजन, योगेश और अमरोहा जिले के निवासी प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन तीनों युवकों के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का झांसा दिया जा रहा था और अफवाह फैलाई जा रहीं थी. तहरीर के आधार पर ठगी का प्रयास और सार्वजनिक परीक्षा के बारे में अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी राम भजन योगेश और प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद तलाशी ली गई तो ऐसी कोई भी सामग्री अभी तक बरामद नहीं हुई है. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि उनके पास प्रश्न पत्र से संबंधित कोई भी सामग्री नहीं है बल्कि यह लोग अभ्यर्थियों को फंसाकर और पैसा वसूल कर फरार होने की फिराक में थे. यह लोग अपनी जान पहचान के लोगों से ही संपर्क करते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement