UP police constable exam result 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. योग्य अभ्यर्थी रिजल्ट आने के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को आदेश दिया था कि रिजल्ट की घोषणा अक्टूबर के अंत तक कर दी जाए. ऐसे में अनुमान है कि अब बोर्ड कभी भी नतीजे जारी कर सकता है.
शुरू हुई फिजिकल एग्जाम की तैयारी
बोर्ड जल्द ही नतीजे की घोषणा कर फिजिकल एग्जाम कंडक्ट कराने की तैयारी में है. इस सिलसिले में UPPRB के डीआईजी ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर शारीरिक योग्यता परीक्षण की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया है, जो प्रदेश पुलिस बल में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस परीक्षा के परिणाम जारी होते ही चयनित उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षण का दौर शुरू हो जाएगा, जिसमें हाइट, वजन और अन्य शारीरिक योग्यताओं की जांच की जाएगी. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड आज यानी 29 अक्टूबर 2024 को कांस्टेबल के 60,244 पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर (UP Police Constable Result) सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि नतीजे देर शाम तक कभी भी जारी हो सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें.
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थीं, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक थी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ताजा अपडेट के लिए aajtak.in के एजुकेशन पेज पर नजर रखें. इसके अलावा लगातार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. नतीजे का ऐलान होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा.
अभ्यर्थियों को रिजल्ट चेक करके लिए ये जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी. इसके बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे. उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां नीचे की अपडेट में दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे.
Step 1- यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
Step 2- वेबसाइट के होमपेज पर सरकारी रिजल्ट 2024 से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
Step 3- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट लिस्ट में अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स चेक कर लें. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज होगा, सिर्फ वही भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ सकेंगे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुछ खास वर्गों के योग्य उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
सामान्य वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाती है.
ओबीसी, एससी, एसटी (पुरुष) – 18 से 31 वर्ष- 5 सालों की छूट मिलती है.
ओबीसी, एससी, एसटी (महिला) – 18 से 34 वर्ष- 5 सालों की छूट मिलती है.
यपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए 45 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. उनमें से 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. अब ये सभी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने जिलों में उपलब्ध हाइट/वजन मापने वाली मशीनों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया है. भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से बोर्ड ने सभी जिलों से इस संबंध में एक हफ्ते के भीतर मशीनों की उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी है, ताकि अगली प्रक्रियाएं सुचारू रूप से चल सकें. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इसी हफ्ते के भीतर सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर सकता है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) को रिजल्ट दिवाली से पहले यानी के अक्टूबर महीने के अंत में घोषित करने का आदेश दिया है. वहीं, बोर्ड ने फिजिकल एग्जाम की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 जल्द ही जारी होने वाला है. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. अनुमान है कि यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट दिवाली से पहले यानी अक्टूबर में ही जारी कर दिया जाएगा.