UP Police Constable Exam 2024 Paper Leak News: कड़ी सुरक्षा और सख्त पहरे के बीच आयोजित हो रही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर पेपर के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज के साथ दावा किया जा रहा है कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर दावा कर रहे हैं कि सेकंड शिफ्ट का पेपर आंसर-की के साथ वायरल हो रहा है. इन दावों के बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPPRB) ने ट्वीट कर जरूरी जानकारी दी है.
दरअसल यूपी पुलिस सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की परीक्षा चल रही है. दो दिवसीय 17 और 18 फरवरी को आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable) को सुचारू और शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच पेपर लीक खबर परेशान करने वाली है. हालांकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक खबर से साफ इनकार कर दिया है और वायरल दावों की जांच करने की बात कही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPPRB) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर ट्वीट कर पेपर लीक के दावों को गलत बताया है. बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. UPPPRB ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है. बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है. परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है.'
वहीं 'एक्स' पर वायरल पेपर लीक की तस्वीरों के साथ यूजर्स इसे सच बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्स भर्ती बोर्ड की ट्वीट के बाद लिखा, 'लेकिन आप देखे तो ये second shift का पेपर है जो 5 बजे के बाद छूटा है जिसमे निकलने में 15 से 20 मिनट लगता है और बाहर आकर आंसर लिखने में भी 10 मिनट, और पेपर साफ साफ दिखाई दे रहा है कि पेपर की फोटो दिन में कड़ी धूप में खींची गई है, धूप तो एडिट नहीं की जा सकती है, कुछ तो गड़बड़ हुई.'
वहीं एक यूजर ने कुछ तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह भ्रम नहीं है, 17 फरवरी 2024 दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक की बात सच है. एक यूजर ने दावा किया कि 17 फरवरी को दूसरी मीटिंग का पेपर लीक हुआ है और उत्तर कुंजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पेपर लीक की खबर से परेशान एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'सर एक बच्चा एग्जाम से पहले ये पेपर की फोटो कॉपी निकालकर पढ़ रहा था, क्या वो भी एडिट है, सर प्लीज आपसे दिल से निवेदन है कि पेपर लीक हुआ कृपया जांच कराइये.'
जालसाजों और सॉल्वर गैंग के 122 लोग गिरफ्तार
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखकर सॉल्वर गैंग और जालसाजों को भी बड़ा मुनाफा दिखाई दे रहा है. इसलिए सैकड़ों लोग इस भर्ती के माध्यम से अभ्यर्थियों को ठगने का रास्ता तलाश रहे हैं. यूपी पुलिस ने परीक्षा के पहले दिन यानी 17 फरवरी तक ऐसे ही 122 जालसाज अभ्यर्थी और सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है. इनमें से 96 लोगों को परीक्षा के दौरान दबोचा गया, जबकि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने अलग-अलग जगह से 18 जालसाजों को पकड़ा है. पकड़े गए सबसे ज्यादा 15-15 ठग एटा और प्रयागराज कमिश्नरेट से पकड़े गए हैं. इसके अलावा मऊ, सिद्धार्थनगर व प्रयागराज से 9-9, गाजीपुर से 8 और आजमगढ़ से 7 लोगों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.