scorecardresearch
 

UP Police Constable Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश, 122 जालसाज अरेस्ट, सबसे ज्यादा यहां से

UP Police Constable Recruitment Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखकर सॉल्वर गैंग और जालसाजों को भी बड़ा मुनाफा दिखाई दे रहा है. इसलिए सैकड़ों लोग इस भर्ती के माध्यम से अभ्यर्थियों को ठगने का रास्ता तलाश रहे हैं. प्रदेशभर में 17 फरवरी तक ऐसे ही 122 जालसाजों को पकड़ा गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

UP Police Constable Recruitment Exam: यूपी पुलिस में नौकरी (Police Jobs) का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों को लिए इम्तिहान की घड़ी है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती (UP Police Constable Recruitment) परीक्षा का आज दूसरा और आखिरी दिन है. सिपाही पद पर कुल 60244 रिक्तियों के लिए 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने हाइटेक तकनीक से लेकर ह्यूमन रिसोर्स के जरिये कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. सख्त पहरे के चलते 100 से ज्यादा जालसाज भी पुलिस की हत्थे चढ़े हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा जालसाज एटा और प्रयागराज से पकड़े

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखकर सॉल्वर गैंग और जालसाजों को भी बड़ा मुनाफा दिखाई दे रहा है. इसलिए सैकड़ों लोग इस भर्ती के माध्यम से अभ्यर्थियों को ठगने का रास्ता तलाश रहे हैं. यूपी पुलिस ने परीक्षा के पहले दिन यानी 17 फरवरी तक ऐसे ही 122 जालसाज अभ्यर्थी और सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है. इनमें से 96 लोगों को परीक्षा के दौरान दबोचा गया, जबकि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने अलग-अलग जगह से 18 जालसाजों को पकड़ा है. पकड़े गए सबसे ज्यादा 15-15 ठग एटा और प्रयागराज कमिश्नरेट से पकड़े गए हैं. इसके अलावा  मऊ, सिद्धार्थनगर व प्रयागराज से 9-9, गाजीपुर से 8 और आजमगढ़ से 7 लोगों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम

भर्ती परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए एक नई व्यवस्था की गई है. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर छोटे-छोटे जैमर लगाए गए हैं ताकि जैमर के चलते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वहां पर काम ना कर सके. सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं और वहां पर एक सीसीटीवी कंट्रोल भी बनाया गया हैं ताकि परीक्षा कक्ष में होने वाली एक एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थी की आंखों के रेटिना से उसके फोटो का मिलान किया जाएगा और बायोमेट्रिक भी मिलान किया जाएगा. इन सभी के बाद अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री होगी. परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो उसके लिए हर एक परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के अलावा एक पूरी परीक्षा पर नजर रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

पेपर दिलाने के नाम पर ठग रहे 10 से 12 लाख रुपये

यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के जार्ज टाउन थानाक्षेत्र से सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को ठगने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र दिलाने के नाम पर 10 से 12 लाख रुपये ले रहे थे. ₹25000 एडवांस और अभ्यर्थियों के दस्तावेज रखवाते थे. पूछताछ में कहा कि हमारी पेपर लीक कराने का कोई व्यवस्था नहीं, सिर्फ भ्रमित कर, पैसा ऐंठने के लिए डील कर रहे थे.

Advertisement

48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम

बता दें कि इस परीक्षा के लिए 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की उम्मीद है. इनमें 15 लाख 48 हजार 969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं और 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी अन्य राज्यों से हैं. दो दिन में 4 पाली में परीक्षा हो रही है और हर शिफ्ट में 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement