UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने पांच दिनों तक परीक्षा दी. शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई. राज्य सरकार ने इसे अपने इतिहास की "सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा" बताया है. सरकार और पुलिस प्रशासन का दावा है कि कोई भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ. योगी सरकार ने परीक्षा माफियाओं की कमर तोड़ने का रास्ता निकाल लिया है. कहीं न कोई अव्यवस्था, न ही पेपर लीक हुआ है. यूपी की पुलिस भर्ती परीक्षा बाकी चयन परीक्षाओं के लिए मानक बनी है. प्रश्न पत्र निर्धारण से लेकर छपाई और वितरण तक हर चरण की निगरानी, हर काम के लिए अलग एजेंसी को जिम्मेदारी मिली थी. योगी प्रशासन का दावा है कि कड़ी सुरक्षा इंतजामों ने नकल माफिया का करियर खत्म कर दिया है.
अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
सख्त चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री दी गई. इस दौरान आला अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस बीच यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.
इस बार का पेपर आसान, व्यवस्था भी जबरदस्त
पेपर देकर बाहर निकले कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि पेपर बहुत अच्छा आया है. पहले के मुकाबले आसान है. हालांकि कुछ का कहना है पेपर सेम ही है. जनरल स्टडी का पेपर थोड़ा सा हार्ड लगा. बिहार से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अजय कुमार ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार व्यवस्था ज्यादा अच्छी हैं. पिछली बार कई जगहों पर अभ्यर्थियों से बैग रखने के लिए 50 रुपये लिए जा रहे थे, इस बार ऐसा नहीं है. पुलिसकर्मी भी लगातार अभ्यर्थियों को जरूरी सूचनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 60244 सिपाही पद के लिए 5 दिन में परीक्षा हुई. 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो-दो पालियां में परीक्षा हुई. उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे. हालांकि कड़ी सुरक्षा के चलते लाखों आवेदकों ने परीक्षा छोड़ दी है.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का धन्यवाद किया और अच्छे भविष्य की कामना की है. बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'अभ्यर्थियों ने बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण अनुशासन और गंभीरता के साथ प्रतिभाग किया. भर्ती बोर्ड शीघ्र ही आगे की प्रक्रिया की ओर बढ़ेगा, जिसकी ससमय सूचना अभ्यर्थियों को वेबसाईट पर दी जाएगी. हम समस्त अभ्यर्थियों के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं.'
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हुई. सरकार और पुलिस प्रशासन का दावा है कि कोई भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ. योगी सरकार ने परीक्षा माफियाओं की कमर तोड़ने का रास्ता निकाल लिया है. कहीं न कोई अव्यवस्था, न ही पेपर लीक हुआ है. यूपी की पुलिस भर्ती परीक्षा बाकी चयन परीक्षाओं के लिए मानक बनी है.
सिपाह भर्ती परीक्षा का पहली शिफ्ट का पेपर देकर बाहर निकले कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि पेपर बहुत अच्छा आया है. पहले के मुकाबले आसान पेपर आया है. हालांकि कुछ का कहना है पेपर सेम ही है.
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की दूसरी शिफ्ट का पेपर शुरू हो गया है. सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों की वेरिफिकेशन के बाद उन्हें अंदर भेजा गया. दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक चलेगा.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन की दूसरी शिफ्ट का पेपर 3 बजे से शुरू होने वाला है. सख्त चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री दी जा रही है. इस दौरान आला अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. यूपी के प्रतापगढ़ में प्रताप बहादुर इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर ASP(W) संजय राय, ADM त्रिभुवन विश्वकर्मा,ASP (PRJ) निरीक्षण करने पहुंचे.
चौथे दिन हुई परीक्षा में 22 लोग गिरफ्तार हुए, 19 एफआईआर दर्ज हुई हैं और दोनों पाली में 94 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. बीते चार दिन की परीक्षा में अब तक 3 सिपाही समेत 62 अभ्यर्थी व सॉल्वर हुए गिरफ्तार 59 FIR दर्ज हो चुकी हैं. चौथे दिन की परीक्षा खत्म होने के बाद अब तक 412 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए.
चौथे दिन की परीक्षा के लिए कुल 9,63,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 8,03,842 अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड किया. बावजूद इसके 6,91,936 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. यानी फॉर्म भरने के बाद चौथे दिन 28.01 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जिनमें 13.4 फीसदी वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर लिया था.
यह भी पढ़ें: UP: चौथे दिन 28.01% ने छोड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा, अब तक 3 सिपाही समेत 62 अरेस्ट, पकड़े गए 412 संदिग्ध
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट 12:05 बजे खत्म हो गई है. हर पाली में लगभग 4 लाख 80,000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार खुद परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आला अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. यहां तक कि डीजीपी प्रशांत कुमार खुद परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
यूपी पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 11 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इनमें सहारनपुर से 4, फतेहपुर से 1, एटा से 2, जौनपुर से 2, कानपुर से 1 और मेरठ से 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है. पांचवे दिन की पहली शिफ्ट का अपने तय समय सुबह 10 बजे शुरू हुआ. इस दौरान बिहार से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अजय कुमार ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार व्यवस्था ज्यादा अच्छी हैं. पिछली बार कई जगहों पर अभ्यर्थियों से बैग रखने के लिए 50 रुपये लिया जा रहा था, इस बार ऐसा नहीं है. पुलिसकर्मी भी लगातार अभ्यर्थियों को जरूरी सूचनाएं दे रहे हैं.