यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 31 अगस्त तक किया जाएगा. कल इस परीक्षा का आखिरी दिन है. बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइंस तैयार की हैं. इस परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स गाइडलाइंस को पढ़कर जाएं ताकि एग्जाम देने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इन गाइडलाइंस के अनुसार, कैंडिडेट्स को समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके अलावा कई चीजों ले जाने की मनाही है. आइए गाइडलाइंस को विस्तार में समझते हैं.
समय से दो घंटे पहले पहुंचे कैंडिडेट
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि परीक्षा केंद्र पर टाइमिंग से 2 घंटे पहले पहुंच जाएं क्योंकि पुलिस को चेकिंग करनी होगी. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवंटित कमरे और सीट भी खोजनी होगी. याद रखें कि एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले मेन गेट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी की भी एंट्री नहीं होगी. समय से आने का खास ध्यान रखें, अगर लेट हुए तो परीक्षा देने का मौका हाथ से निकल जाएगा.
जूते उतरवाकर होगी चेकिंग
अगर पेपर लिखने की बात करें तो कैंडिडेट्स को अपने पेन खुद लेकर जाने होंगे. परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट्स सिर्फ ब्लैक और ब्लू बॉल पेन का ही यूज कर सकेंगे. एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स बेल्ट पहनकर ना जाएं. कोशिश करें कि चप्पल ही पहनकर जाएं क्योंकि जूते पहनकर जाने वालों के जूते खुलवाकर चेकिंग करवाई जा रही है. हर व्यक्ति को अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट ले जाना जरूरी है. एडमिट कार्ड के साथ-साथ ऑफिशियल आईडी से भी कैंडिडेट की पहचान की जाएगा साथ थी AI वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.
ये चीजें ले जाने की मनाही
जिन अभ्यर्थियों ने अपने परीक्षा फॉर्म में आधार नंबर नहीं लिखा था, उनके लिए एडमिट कार्ड पर आधार नंबर लिखकर ले जाना जरूरी होगा. हर परीक्षा केंद्र पर हर अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक मिलान होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, चाबी, लाइटर, पर्स, टोपी आदि ले जाने पर पाबंदी होगी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को समय की जानकारी रहे इसके लिए भर्ती बोर्ड ने पहले ही हर परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी लगाने के निर्देश दे दिए हैं.