UP Police Constable Recruitment Exam Second Day: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सहारनपुर में परीक्षा जारी है. कॉलेज के बाहर अभ्यार्थियों की लंबी लाइन लगी हुई है. अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक चेकिंग कर अभ्यार्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है. जनपद में 47 सेंटर्स पर दोनों पाली में आज भी परीक्षा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड और आईडी चेक करके सभी का बायोमेट्रिक फोटो क्लिक किया जा रहा है जिसके बाद परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में भेजा जा रहा है. सहारनपुर में कल यानी पहले दिन UP पुलिस भर्ती परीक्षा दो पाली में कराई गई है. इसी तरह आज भी परीक्षा दो पाली में ही कराई जा रही है. सहारनपुर जिले में लगभग 90000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा के मद्देजनर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सहारनपुर में सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है. इसी के साथ जिले के सभी अधिकारी डीएम एसएसपी सभी परीक्षा केंद्रों का समय-समय पर जाएजा भी कर रहे हैं. परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या-परेशानी ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
बता दें कि सिपाही पद पर कुल 60244 रिक्तियों के लिए 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियी परीक्षा दे रहे हैं. इनमें 15 लाख 48 हजार 969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं और 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी अन्य राज्यों से हैं. दो दिन में 4 पाली में परीक्षा हो रही है और हर शिफ्ट में 12 लाख 4 हजार 360 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने हाइटेक तकनीक से लेकर ह्यूमन रिसोर्स के जरिये कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.