उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा दूसरे दिन खत्म हो चुकी है. पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी 20 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की परीक्षा भी 20 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ दी. वहीं, दूसरी तरफ दो दिनों की परीक्षा में 17 नकलची भी पकड़े गए हैं. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा में 9 लाख 63 हजार 676 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 8 लाख 24 हजार 573 अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था. मगर, 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी और 1 लाख 67 हजार 130 अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी. वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा देने में करीब 20.26 फीसदी अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी.
ये भी पढ़ें- UP सिपाही भर्ती: पेपर लीक का एक और झूठा दावा, फर्जी वीडियो बनाने वाले पर FIR दर्ज
72 संदिग्ध परीक्षार्थी भर्ती बोर्ड की पकड़ में आए
दूसरे दिन 72 संदिग्ध परीक्षार्थी भी भर्ती बोर्ड की पकड़ में आए. दूसरे दिन परीक्षा की हर पाली में 4 लाख 81 हजार 838 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पहली पाली में 4 लाख 12 हजार 155 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और 3 लाख 21 हजार 322 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 30 संदिग्ध परीक्षार्थी भर्ती बोर्ड की पकड़ में आए.
दूसरे दिन के दूसरी शिफ्ट में 4 लाख 12 हजार 418 परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया, जिसमें 3 लाख 36 हजार 121 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. दूसरी पाली की परीक्षा में 42 संदिग्ध परीक्षार्थी बोर्ड की पकड़ में आए. कुल 72 संदिग्ध परीक्षार्थी दूसरे दिन की परीक्षा में पकड़ में आए. संदिग्ध नजर आए परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने दिया गया, लेकिन उनके दस्तावेजों की भर्ती बोर्ड के द्वारा जांच के बाद ही उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
8 नकलची गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन की परीक्षा के बाद कुल 17 परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया और 15 पर एफआईआर दर्ज हुई. पहले दिन की परीक्षा में कुल 9 नकलची पकड़े गए थे. दूसरे दिन की परीक्षा में 8 नकलची पकड़े गए, जिसमें से कानपुर से 1, सहारनपुर से 2, फिरोजाबाद से 1, मथुरा से 2 और मऊ से 2 नकलची पकड़े गए.