scorecardresearch
 

यूपी पुलिस ने शुरू की Fact Check की मुहिम, IAS टॉपर श्रुति शर्मा ने दिया खास संदेश

UP Police Fact Check: इस मुहिम के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने यूपी पुलिस के साथ हाथ मिलाया है. उन्‍होंने एक वीडियो के माध्‍यम से बताया है कि कैसे यूपी पुलिस की मदद से वायरल खबरों के फैक्‍ट चेक किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
UP Police Fighting Fake News Campaign:
UP Police Fighting Fake News Campaign:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी पुलिस ने शुरू किया खास कैंपेन
  • IAS टॉपर श्रुति शर्मा ने मिलाया हाथ

UP Police Fact Check: सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रहे पुलिस से संबंधित फेक न्‍यूज़ और फेक अकाउंट्स से निपटने के लिए अब उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने खास मुहिम की शुरूआत की है. इसके लिए डेडिकेटेड सोशल मीडिया अकाउंट्स शुरू किए गए हैं, जहां कोई भी वायरल हो रही खबर शेयर कर उससे संबंधित फैक्‍ट की जानकारी पा सकता है. यूपी पुलिस ने इसके लिए अपने ट्विटर, इंस्‍टाग्राम और फेसबुक के नये फैक्‍ट चेकिंग अकाउंट्स का लिंक शेयर किया है. 

Advertisement

इस मुहिम के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने यूपी पुलिस के साथ हाथ मिलाया है. यूपी पुलिस द्वारा शेयर किए गए ट्वीट किए गए वीडियो में श्रुति बता रही हैं कि टॉपर बनने के बाद उनके नाम से कई फेक अकाउंट्स बन गए थे जिससे वे खुद परेशान थीं. ऐसी समस्‍याओं से बचने के लिए यूपी पुलिस की खास मुहिम से मदद ले सकते हैं.

किसी भी वायरल खबर के फैक्‍ट चेक के लिए यूपी पुलिस को इन अकाउंट्स पर टैग कर सकते हैं.
Twitter- twitter.com/UPPViralCheck
FB- facebook.com/UPPFactCheck/
Insta- instagram.com/uppfactcheck

बता दें कि यह अकाउंट 24/7 मॉनिटर नहीं किए जाएंगे. इन अकाउंट्स पर इमरजेंसी या श‍िकायत दर्ज नहीं करें. केवल वायरल हो रही खबरों या वीडियो के फैक्‍ट चेक के लिए इन अकाउंट्स का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement