उत्तर प्रदेश के बेरोजगार योग्य युवा पिछले चार साल से तैयारी तो कर रहे हैं लेकिन सब कुछ ज़ाया होने का डर सता रहा है. यूपी पुलिस की नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं का सब्र टूट रहा है, फिर भी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया जा रहा है. उम्मीदवार लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस भर्ती की मांग कर रहे हैं. रविवार, 30 अक्टूबर 2022 को ट्विटर पर #UP_POLICE_VACANCY ट्रेंड कर रहा है. काफी देर तक यह हैश टैग ट्विटर पर टॉप पर भी रहा.
आज रविवार, 30 अक्टूबर को खबर लिखे जाने तक #UP_POLICE_VACANCY हैश टैग के साथ 4 लाख 45 हजार ट्वीट किए जा चुके है. उम्मीदवार लगातार इस हैश टैग के साथ यूपी पुलिस वैकेंसी की मांग कर रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार या यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है.
#UP_POLICE_VACANCY@myogiadityanath @myogioffice @Uppolice pic.twitter.com/6JiRVmbi3q
— rupesh chaudhayr (@RupeshChaudhayr) October 30, 2022
कई साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।#UP_POLICE_VACANCY
— Sonu_Qureshi290 (@sonuqureshi290) October 30, 2022
अब तो योगी जी की तरह विनोद भी नहीं देख रहा है#AkhileshYadav #UP_POLICE_VACANCY pic.twitter.com/vzntem0l9I
— Ajay Kumar Agrahari (@AjayKum20804124) October 30, 2022
कई साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।#UP_POLICE_VACANCY
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) October 30, 2022
कई साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।#UP_POLICE_VACANCY
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) October 30, 2022
वहीं, बीजेपी नेता वरुण गांधी ने युवाओं की परेशानी समझी और सरकार का ध्यान इस ओर खींचने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट किया, '4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं हुई है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?'
4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2022
सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।
क्या यह अन्याय नहीं है?#UP_POLICE_VACANCY
#UP_POLICE_VACANCY
— Prabhakar Gautam (@Prabhak74922279) October 30, 2022
UP_POLICE_VACANCY Yogi g up police ki vaccancy do bhut smay se wait kr rhe h hm log..@myogiadityanath@CMOfficeUP@UPGovt@InfoDeptUP@dgpup@jayantrld@RLDparty@Uppolice@yadavakhilesh@aajtak@PragyaLive@ndtv
@suryapsingh_IA#UP_POLICE_VACANCY pic.twitter.com/k6ZqUyF1AJ
बता दें कि इससे पहले, पिछले चार साल से यूपी पुलिस की कोई भर्ती न निकलने के कारण ओवर ऐज हुए उम्मीदवारों ने इसी तरह का कैंपेन शुरू किया था. उम्मीदवारों ने ट्विटर पर #UPPOLICE_CONSTABLE_AGE_RELAXATION के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की आयु सीमा में दो वर्ष की छूट की मांग की थी. उम्मीदवारों का कहना था कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती वर्ष 2018 के बाद इन चार वर्षो में नहीं आई है, जिसके चलते लाखों उम्मीदवार Over Age हो गए हैं.