scorecardresearch
 

UP Police Bharti: 4 साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, बेरोजगार युवाओं का फूटा गुस्सा

#UP_POLICE_VACANCY: सोशल मीडिया पर UP Police Bharti ट्रेंड कर रहा है. आज रविवार, 30 अक्टूबर को खबर लिखे जाने तक 4 लाख 45 हजार ट्वीट किए जा चुके है. उम्मीदवार सोशल मीडिया पर कैंपेन के जरिए यूपी पुलिस वैकेंसी की मांग कर रहे हैं. यह दूसरी बार है, जब यूपी पुलिस भर्ती को लेकर ट्विटर पर कोई अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement
X
UP Police Bharti: लगातार यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन की मांग कर रहे हैं युवा
UP Police Bharti: लगातार यूपी पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन की मांग कर रहे हैं युवा

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार योग्य युवा पिछले चार साल से तैयारी तो कर रहे हैं लेकिन सब कुछ ज़ाया होने का डर सता रहा है. यूपी पुलिस की नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं का सब्र टूट रहा है, फिर भी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया जा रहा है. उम्मीदवार लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस भर्ती की मांग कर रहे हैं. रविवार, 30 अक्टूबर 2022 को ट्विटर पर #UP_POLICE_VACANCY ट्रेंड कर रहा है. काफी देर तक यह हैश टैग ट्विटर पर टॉप पर भी रहा. 

Advertisement

आज रविवार, 30 अक्टूबर को खबर लिखे जाने तक #UP_POLICE_VACANCY हैश टैग के साथ 4 लाख 45 हजार ट्वीट किए जा चुके है. उम्मीदवार लगातार इस हैश टैग के साथ यूपी पुलिस वैकेंसी की मांग कर रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार या यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है.

वहीं, बीजेपी नेता वरुण गांधी ने युवाओं की परेशानी समझी और सरकार का ध्यान इस ओर खींचने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट किया, '4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं हुई है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले, पिछले चार साल से यूपी पुलिस की कोई भर्ती न निकलने के कारण ओवर ऐज हुए उम्मीदवारों ने इसी तरह का कैंपेन शुरू किया था. उम्मीदवारों ने ट्विटर पर #UPPOLICE_CONSTABLE_AGE_RELAXATION के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की आयु सीमा में दो वर्ष की छूट की मांग की थी. उम्मीदवारों का कहना था कि आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती वर्ष 2018 के बाद इन चार वर्षो में नहीं आई है, जिसके चलते लाखों उम्मीदवार Over Age हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement