scorecardresearch
 

Winter Vacation: यूपी में बढ़ीं सर्दी की छुट्टियां, इन जिलों में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

UP Winter Vacation: लखनऊ जनपद में 8वीं तक के सभी स्कूल अब 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं, हरदोई जिले में भीषण शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर 12वीं तक के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया है. जानें अन्‍य जिलों में क्‍या है अपडेट...

Advertisement
X
UP School Closed
UP School Closed

UP School Closed: उत्‍तर भारत अभी भी भीषण ठंड की चपेट में है. नए साल का पहला हफ्ता बीतने के बाद भी पारा लुढ़कता ही जा रहा है. ऐसे में विंटर वेकेशन के तहत बंद स्‍कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं. स्‍कूल पहले 07 जनवरी तक के लिए बंद किए गए थे, मगर अब बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए विंटर वेकेशन आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

ऑनलाइन क्‍लासेज़ का भी है निर्देश
स्कूलों में छुट्टी को लेकर संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है. लखनऊ जनपद में 8वीं तक के सभी स्कूल अब 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. ऑनलाइन न होने की दशा में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा.

यूनिफॉर्म की बाध्‍यता भी खत्‍म
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल वाली कक्षाएं संचालित होती रहेंगी जिनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. डीएम ने कहा है कि सभी स्‍कूल प्रबंधन ठंड से बचाव का इंतजाम करेंगे. मैनेजमेंट को हर कक्ष में हीटर की व्यवस्था करनी होगी. जानलेवा ठंड को देखते हुए स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है. बच्‍चों को किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहनने की अनुमति रहेगी. 

Advertisement

यूपी इन जिलों में बढ़ी छुट्टियां
हरदोई जिले में भीषण शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर 12वीं तक के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया है. स्‍कूल अब 16 जनवरी को खुल सकेंगे. इसके अलावा बुलन्दशहर में भारी ठंड के चलते डीएम ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान स्कूल खोलने पर DM ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी है.

 

Advertisement
Advertisement