UP School College Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का ही निर्देश जारी रखा गया है. इससे पहले स्कूल- कॉलेज 16 जनवरी तक बंद किए गए थे और आज 17 जनवरी से खुलने थे, मगर राज्य प्रशासन ने स्कूलबंदी की मियाद बढ़कार इसे 23 जनवरी कर दिया है. अब अगले सप्ताह 24 जनवरी से ऑफलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू हो सकती है.
इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की छूट है ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो. बता दें कि राज्य में कॉलेज-यूनिवर्सिटी भी 16 जनवरी तक के लिए बंद की गई थीं. अब कॉलेजों को भी 23 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले निर्देश में कॉलेजों को ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गई थी मगर इस बार परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 जनवरी से शुरू होने जा रही सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. अभी परीक्षाओं की नई डेट जारी नहीं की गई है, मगर संभव है कि कोरोना संक्रमण के मामले काबू में आने के बाद एग्जाम शुरू किए जा सकें. सेमेस्टर एग्जाम 31 जनवरी तक जारी किए जाने थे. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो सकती हैं. परीक्षा कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएंगी और सभी जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू रहेंगे.