School Reopening: देशभर में फिर से खुल रहे स्कूल और कॉलेजों को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अनिवार्य रूप से पालन करना जरूरी होगा. शिक्षा मंत्रलाय ने कहा कि पूरी सावधानी और मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
झारखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में 01 फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं.
- स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और उनकी निगरानी करना.
- बैठने की योजना में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना.
- स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
- अलग अलग क्लासेज़ के लिए सीमित और फ्लेक्सिबल टाइमिंग.
- जिन ऐसे सोशल इवेंट आयोजित नहीं करेंगे जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो.
- सभी छात्र और कर्मचारी फेस कवर/मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें और इसे पूरे समय पहने रहें.
- पीएम पोषण (मिड-डे मील) के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
- नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन
- छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना.
- छात्रावासों में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
- माता-पिता की सहमति से घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है.
Delhi School Reopen: दिल्ली में अब स्कूलों पर लगे ताले हटाने का फैसला कर लिया गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि राज्य में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी टीचर वैक्सीनेटेड हों. बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...
All schools for all classes in the Pune district are allowed to open full day (regular hours) from Monday, 7th February: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar pic.twitter.com/Hqaowrz8YP
— ANI (@ANI) February 5, 2022
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे. जिसमें कोविड-19 का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को 7 फरवरी से खोला जाएगा.
उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी. स्कूल खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.
(लखनऊ से संतोष शर्मा का इनपुट)
अभी तक 11 राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं. 16 राज्यों में स्कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं, जबकि 9 राज्यों में अभी शैक्षणिक संस्थान बंद की रखे गए हैं.
School Reopening: स्कूलों में क्लासेज़ शुरू करने के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस और SOP
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी (JS) के मुताबिक, स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीखने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है.