scorecardresearch
 
Advertisement

UP School Reopen: यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2022, 6:09 PM IST

UP School Reopen Latest Update: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के साथ विभिन्न राज्यों में स्‍कूल-कॉलेज फिर से खुल गए हैं. उत्‍तर प्रदेश में भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन क्‍लासेज़ (Offline Classes) शुरू होने जा रही हैं. यूपी में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे. बता दें कि प्रशासन ने 06 फरवरी तक के लिए स्‍कूलों को बंद रखा था.

Uttar Pradesh School Reopen Latest Updates Uttar Pradesh School Reopen Latest Updates

School Reopening: देशभर में फिर से खुल रहे स्‍कूल और कॉलेजों को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.  जिन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अनिवार्य रूप से पालन करना जरूरी होगा. शिक्षा मंत्रलाय ने कहा कि पूरी सावधानी और मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

State wise School Reopen: कई राज्यों में खुले स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड समेत कई राज्‍यों में 01 फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं.

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

स्कूलों में केंद्र की इन गाइडलाइंस का पालन होगा अनिवार्य

Posted by :- Sana Zaidi

- स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और उनकी निगरानी करना.
- बैठने की योजना में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना.
- स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
- अलग अलग क्‍लासेज़ के लिए सीमित और फ्लेक्सिबल टाइमिंग.
- जिन ऐसे सोशल इवेंट आयोजित नहीं करेंगे जिनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग संभव न हो.
- सभी छात्र और कर्मचारी फेस कवर/मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें और इसे पूरे समय पहने रहें.
- पीएम पोषण (मिड-डे मील) के वितरण के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन.
- नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन
- छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना.
- छात्रावासों में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.
- माता-पिता की सहमति से घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है.

12:59 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi School Re-opening:14 फरवरी से लगेंगी नर्सरी की क्‍लासेज़

Posted by :- Sana Zaidi

Delhi School Reopen: दिल्‍ली में अब स्‍कूलों पर लगे ताले हटाने का फैसला कर लिया गया है. उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि राज्‍य में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्‍कूल सोमवार 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी टीचर वैक्‍सीनेटेड हों. बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्‍कूल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

 

Advertisement
12:21 PM (3 वर्ष पहले)

Mumbai School Reopen: पुणे में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi
10:32 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen News: 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे. जिसमें कोविड-19 का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को 7 फरवरी से खोला जाएगा.

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

UP Schools Reopening From Monday: यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी. स्कूल खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे.

(लखनऊ से संतोष शर्मा का इनपुट)

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopening: 16 राज्यों में खुल गए स्कूल

Posted by :- Sana Zaidi

अभी तक 11 राज्‍यों में स्‍कूल खुल चुके हैं. 16 राज्‍यों में स्‍कूल आंशिक रूप से खोले गए हैं, जबकि 9 राज्‍यों में अभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद की रखे गए हैं.

Advertisement
9:43 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi School Reopen News: दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल?

Posted by :- Sana Zaidi

 

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

Guidelines For School Reopen: स्कूल खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी

Posted by :- Sana Zaidi

School Reopening: स्‍कूलों में क्‍लासेज़ शुरू करने के लिए केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस और SOP
 

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

School Reopen SOP: केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Posted by :- Sana Zaidi

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ज्‍वाइंट सेक्रेटरी (JS) के मुताबिक, स्कूलों को फिर से खोलने और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ सीखने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है.

Advertisement
Advertisement