scorecardresearch
 

UP में 100 दिन बाद खुल रहे स्कूल, सैनिटाइज हो रहे कैंपस, ऐसे हो रही तैयारी

उत्तर प्रदेश में 20 मार्च से बंद हुए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 100 दिन बाद खुलने जा रहे हैं. अब 1 जुलाई से कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुलेंगे लेकिन अभी बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, सिर्फ शिक्षक और शिक्षामित्र कार्यों से जुड़े कर्मचारी ही स्कूल पहुंचेंगे.

Advertisement
X
चंदौली के एक स्कूल की तस्वीर (Photo: aajtak.in)
चंदौली के एक स्कूल की तस्वीर (Photo: aajtak.in)

कोरोना की दूसरी लहर धीरे- धीरे काफी हद तक सुस्त पड़ चुकी है और कोरोना के नए मामले भी अब कम सामने आ रहे हैं. कोरोना की लहर सुस्त पड़ने के साथ ही साथ बहुत दिनों से ठहरा हुआ आम जनजीवन एक बार फिर पटरी पर आ रहा है. बाजार खुलने लगे हैं और सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात भी धीरे धीरे बहाल हो रहा है.

Advertisement

अब इसी कड़ी में जुलाई से उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को भी खोला जा रहा है. हालांकि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की एंट्री अभी भी प्रतिबंधित रहेगी और फिर शिक्षक और कर्मचारी ही स्कूल पहुंचेंगे. एक जुलाई से स्कूलों के खोले जाने के निर्देश के बाद स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का भी काम शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश मे कोहराम मचाया था.जिसके चलते एक तरफ जहां नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था. वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से छात्र छात्राओं को सुरक्षित रखने के लिये उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह निर्देश जारी हुआ था कि सूबे के सभी  विद्यालय 30 जून 2021 तक बंद रहेंगे. साथ ही साथ इस दौरान ई पाठशाला के माध्यम से पठन-पाठन की गतिविधियां जारी रहेंगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अब एक जुलाई से एक बार फिर स्कूल खोले जा रहे हैं. लेकिन अभी भी स्कूलों में स्टूडेंट्स की एंट्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा. एक जुलाई से स्कूल तो जरूर खुलेंगे लेकिन जरूरत के हिसाब से सिर्फ शिक्षक और स्कूल में कार्यरत कर्मचारी स्कूल जाएंगे. विद्यालयों के खुलने के मद्देनजर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

यूपी का एक स्कूल, देखें तैयारी (aajtak.in)
यूपी का एक स्कूल, देखें तैयारी (aajtak.in)

पिछले काफी दिनों से बंद पड़े स्कूलों की साफ सफाई की जा रही है.साथ ही साथ सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है.ताकि स्कूल खुलने के बाद स्कूल आने वाले अध्यापकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह का संक्रमण ना होने पाए. इस दौरान कक्षा एक से कक्षा 8 तक के परिषदीय स्कूलों को कई तरह की गतिविधियों को भी संचालित करने का निर्देश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किया गया है.

1- शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाए, 2- मिड डे मील की परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्राओं या अभिभावकों के बैंक खाते में समय से भेजा जाए 
3- छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कराई जाएं
4- परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों को पूरा कराया जाए
5- मिशन प्रेरणा के तहत की पाठशाला का संचालन कराया जाए

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चंदौली के बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार एक जुलाई से कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय खुल रहे हैं. इस दौरान स्कूलों के साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन काम किया जा रहा है.साथ ही साथ अध्यापकों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह समय से विद्यालय पहुंचे और मास्क जरूर लगाएं और अपने पास सैनिटाइजर रखें. ताकि किसी तरह का कोई संक्रमण न होने पाए.

Advertisement

बता दें क‍ि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जारी किए गए निर्देश में साफ लिखा है 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे लेकिन अग्रिम आदेशों तक बच्चे स्कूल नहीं आएंगे. स्कूलों में जिन बच्चों ने इस सत्र में आठवीं की कक्षा पास कर ली है 9वी में एडमिशन के लिए उनको टीसी देने का कार्य, बच्चों के बैंक खाते में मिड डे मील और स्कूल ड्रेस की राशि ट्रांसफर करने का काम, निशुल्क पाठ्य पुस्तक बांटने का काम किया जाएगा. मिशन प्रेरणा के अंतर्गत e-pathshala चलाई जाएंगी जिसमें बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाया जाएगा. 

हालांकि इस संबंध में बेसिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष दिलीप पांडे का कहना है कि हमारे लिए तो गर्मी की छुट्टी नाम मात्र की रही. गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के तमाम विवरण भरे गए. कोविड  के दौरान पंचायत चुनाव करवाया. अब बस स्कूल खुल रहे हैं बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे वहीं दूसरी तरफ बाकी बचे 5 व 8 पास बच्चों को टीसी देने की भी प्रक्रिया तेजी से की जाएगी. 
(साथ में इनपुट्स: संतोष कुमार)

 

Advertisement
Advertisement