UP Smartphone Tablet Scheme: यूपी के छात्रों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. Yogi 2.0 के पहले 100 दिनों में 9 लाख छात्रों टैबलेट और स्मार्टफ़ोन मिलने वाला है. सरकार ने योजना की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में युवाओं और छात्रों को चिन्हित करने का शुरू हो चुका है. जल्द ही टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा.
Yogi 2.0 के 100 दिन के एजेंडे में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन बांटे जाएंगे. कुल 6 लाख 92 हज़ार स्मार्ट फोन और 5 लाख 39 हजार टैबलेट योगी सरकार द्वारा बांटे जाने की योजना थी. इसमें से 9 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले चरण में बांटे जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले घोषणा की थी कि प्रदेश के 2 करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. कोरोना काल में डिजिटल एजुकेशन की महत्ता को देखते हुए योगी सरकार ने यह घोषणा की थी. सीएम योगी ने अब इस योजना की दोबारा समीक्षा कर ली है. सभी जनपदों के पदाधिकारियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का काम तेज करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.