UPMSP UP Board 12th Exam 2021 Date: बीते कुछ दिनों से कई न्यूज़ वेबसाइट पर यह जानकारी दी जा रही है कि यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स बगैर एग्जाम के प्रमोट कर दिए जाएंगे और परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. बोर्ड परीक्षार्थियों को बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने या छात्रों को बगैर एग्जाम के प्रमोट करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
इसके ठीक विपरीत, राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार 26 मई को जानकारी दी है कि राज्य में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा के लिए 8,513 एग्जाम सेंटर्स अलॉट कर दिए गए हैं और क्वेशचन पेपर के सेट भी प्रिंट किए जा चुके हैं. परीक्षा की सभी जानकारियां पूरी की जा चुकी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत के बाद परीक्षाओं की डेट पर फैसला इस महीने के अंत तक लिया जा सकता है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह ने भी कहा है कि परीक्षाओं के लिए जरूरी तैयारियां बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा के बाद की जाएंगी. पहले भी राज्य में पंचायत चुनाव और अन्य बड़े आयोजन हो चुके हैं, इसलिए बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में भी कोई समस्या नहीं आएगी.
बता दें कि लंबे समय से यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. मगर बोर्ड ने अभी तक कोई भी एग्जाम रद्द करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड सभी संभावनाएं तलाश रहा है और छात्रों को भी किसी भी जानकारी पर केवल तब ही भरोसा करना चाहिए जब वह किसी बोर्ड अधिकारी या शिक्षामंत्री द्वारा कही जाएं. सही और आधिकारिक अपडेट्स पाने के लिए AajTak एजुकेशन पर बने रहें.