UPMSP UP Board 10th 12th Board Exam 2022 Notice: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले एक सार्वजनिक सूचना जारी की है. जारी नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर बेहद सख्त कार्यवाही की जाएगी. नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 24 मार्च से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. परीक्षाओं में किसी विषय की परीक्षा पूरी होने से पहले उसका प्रश्न-पत्र या उसका हल किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना दंडनीय अपराध माना जाएगा.
नोटिस में कहा गया है कि ऐसा प्रयास करना उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 4/10 के अंतर्गत दंडनीय, संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है. किसी के मोबाइल/ अन्य उपकरण द्वारा ऐसा करने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी. हालांकि, नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि कोई इस प्रकार के कृत्य की सूचना जनहित में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक या जिला विद्यालय निरीक्षक को देता है, तो उसे इस धारा के तहत दंडित नहीं किया जाएगा.
बता दें कि राज्य में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार 24 मार्च से शुरू होने वाली हैं. इस साल, उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 के लगभग 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्रों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.