15 जनवरी से यूपी प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और सरकार बोर्ड परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में कराने को लेकर विचार कर रही है. पंचायत चुनावों की डेट स्पष्ट होने के बाद बोर्ड एग्जाम डेट्स तय हो सकेंगी.
दिनेश शर्मा ने कल बुधवार को कहा है कि राज्य ने पिछले चार वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में "बड़े पैमाने पर परिवर्तन" देखा गया है क्योंकि नए कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं और शैक्षणिक सत्र नियमित किए गए हैं.
इससे पहले केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर चुके हैं. CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से 10 जून तक आयोजित होनी हैं. परीक्षाओं के रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू होने हैं.
पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रमों का अभी इंतजार है और चुनाव कार्यक्रम के आधार पर ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स तय की जाएंगी. एग्जाम डेट्स को लेकर उपमुख्यमंत्री आज बैठक कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा और शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनावों में लगेगी, ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनावों के बाद ही आयोजित की जा सकेंगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद आयोजित करेगा. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री पहले ही दे चुके हैं. राज्य में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं संभव हो सकेंगी.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में आज 14 जनवरी को एक बैठक होगी जिसमें बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर फैसला लिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री आज ही डेट्स की घोषणा भी कर सकते हैं.