scorecardresearch
 

UP Board Exam 2022 Update: यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट, इस वर्ष 8373 केंद्रों पर होगी परीक्षा

UP Board Exam 2022 Update: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट अपडेट कर दी गई है. इस साल 8373 केंद्रों पर परीक्षा होगी. पिछले साल के मुकाबले, इस साल 107 परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया भी गया है.

Advertisement
X
UP Board Exam 2022 Update:
UP Board Exam 2022 Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बड़े एग्‍जाम सेंटर्स को दी गई है प्राथमिकता
  • कुल 8373 सेंटर्स पर होगी बोर्ड परीक्षाएं

UP Board Exam 2022 Update: यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है. इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 8373 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पिछली बार के मुकाबले, इस वर्ष 107 परीक्षा केंद्रों को बढ़ाया भी गया है. इससे पहले बोर्ड परीक्षा 8266 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.

Advertisement

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद आयोजित की जानी हैं. बोर्ड ने अभी एग्‍जाम का शेड्यूल जारी नहीं किया है, मगर संभव है कि परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जाएंगी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट जल्‍द जारी कर दी जाएगी.

परीक्षा केंद्र फाइनल होने के साथ ही मॉक फ्री परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की सूची भी तैयार की जा रही है. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला के अनुसार, पहले के वर्षों की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रों की अधिकतम संख्या साढ़े नौ हजार के आसपास रही है. गौरतलब है कि इस बार केंद्र के निर्धारण में भी इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कोविड महामारी के दौरान परीक्षार्थियों को दूर न जाना पड़े. ज्‍यादा क्षमता वाले विद्यालयों को एग्‍जाम सेंटर बनाने में प्राथमिकता दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement