UP Board 10th, 12th Exam 2022: एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अब खत्म हो चुकी हैं. बोर्ड अब कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारियों में लग गया है. हालांकि कॉपियों के मूल्यांकन की तारीख अभी तय नही की गई है लेकिन उम्मीद है कि इसी माह में मूल्यांकन का काम शुरू कर दिया जाएगा. जिन केंद्रों में कॉपियों का मूल्यांकन होना है वहां बिजली, पानी, की व्यवस्था भी कराई जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल के मुताबिक अभी मूल्यांकन की डेट तय नहीं की गई है.
बता दें कि 24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हज़ार 689 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे, जिसमे इंटर में 24,11,035 और हाईस्कूल में 27,81,654 परीक्षार्थी थे. यूपी बोर्ड परीक्षा में 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे और केवल 47,75,749 छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है.
हाईस्कूल में कुल 27,81,654 रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों में से 25,25,007 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये हैं.
बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों में 8,373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. पूरे प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने व्यापक तौर पर इंतजाम किये थे. अब. बहुत जल्द कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. रिजल्ट के लिए बच्चो को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा.