UPMSP UP Board 10th, 12th Exam Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए मार्किंग स्कीम जारी करने वाला है. बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड को अब छात्रों के रिजल्ट के लिए एक मार्किंग स्कीम तैयार करनी है जिसके आधार पर छात्रों की मार्कशीट तैयार की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने सभी स्कूलों से छात्रों के मार्क्स जमा करा लिए हैं. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर छात्रों की मार्कशीट तैयार की जाएगी जिसके लिए फॉर्मूला जल्द तैयार किया जाना है. राज्य में ऐसे भी कई स्कूल हैं जिन्होंने प्री-बोर्ड एग्जाम आयोजित नहीं कराए थे. ऐसे स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट तैयार करना भी बोर्ड के सामने एक बड़ी चुनौती होगा.
CBSE बोर्ड ने भी पिछले सप्ताह अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की हैं. इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के लिए एक 12 सदस्यों की टीम का गठन किया है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मार्किंग स्कीम तक की जाएगी. अधिकांश राज्यों ने इसी कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करने का फैसला किया है. संभव है कि यूपी बोर्ड भी CBSE के नियमानुसार ही अपना रिजल्ट तैयार करे. कोई भी अपडेट upmsp.up.nic.in पर जारी किया जाएगा.