UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक घोषित किया जाएगा. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम एक ही दिन घोषित किया जाएगा. अभी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की डेट की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि जुलाई तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, जिसकी डेट पहले ही बता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सब कुछ एक अच्छी तरह से परिभाषित फॉर्मूले पर तैयार किया गया है और अब विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम पूरे सत्र में छात्रों का मूल्यांकन करने और ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने में सफल रहे हैं.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की कोरोना के चलते परीक्षा नहीं होने के कारण उन्हें प्रमोट करने की घोषणा पहले ही हो चुकी है और फॉर्मूला भी तैयार हो गया है. इस बार मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी. बुधवार को विधान भवन के पारिजात हॉल में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग को जल्द लागू करने पर मंथन किया गया है.