UPMSP UP Board Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए मार्किंग स्कीम तय कर ली है. लगभग 30 लाख छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना संकट के चलते रद्द कर दी गई थीं जिन्हें अब मार्किंग स्कीम के तहत रिजल्ट बनाकर पास किया जाएगा. स्टूडेंट्स को 50-40-10 के फॉर्मूले से पास किया जाएगा मगर बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की डेट की कोई जानकारी अभी नहीं दी हैं.
जो छात्र अपने बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि 10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जुलाई में जारी किए जा सकते हैं. CBSE ने भी अपने 12वीं के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने की बात कही है. यूपी बोर्ड भी जुलाई तक रिजल्ट जारी कर सकता है ताकि छात्र हायर स्टडीज़ के लिए समय से एडमिशन पा सकें. इसके संबंध में आधिकारिक सूचना जल्द जारी की जाएगी.
बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए 10वीं के मार्क्स को सबसे ज्यादा वेटेज दिया है. वहीं CBSE की मार्किंग स्कीम में 10वीं और 11वीं के नंबरों को बराबर वेटेज दिया गया है. राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा पहले ही यह कह चुके थे कि यूपी बोर्ड का मार्किंग फॉर्मूला CBSE से एकदम अलग होगा क्योंकि दोनो की परीक्षाओं का फॉर्मेट अलग हैं. एग्जाम रिजल्ट की डेट की घोषणा शिक्षामंत्री जल्द करेंगे जिसकी जानकारी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध होगी. छात्र upmsp.up.nic.in पर किसी भी अपडेट के लिए नज़र बनाकर रखें.